ओमिक्रोन एलर्ट: कोरोना हार रहा, जिंदादिली जीत रही, जानें कैसे मिली सफलता

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में कोराेनावायरस को सतर्कता के चलते शिकंजेे में ले लिया है। इसके लिए अफसरों ने टीकाकरण पर जोर दिया है। खास बात यह है कि इस बार कोरोना की संक्रमण दर तो अधिक है लेकिन आक्रमकता न

15 दिन में 3046 रोगियों ने कोरोना को मात दे दी। अब जिले में 256 ही सक्रिय रोगी हैं।

अलीगढ़, कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, लेकिन लोग इस बार बिल्कुल गंभीर नहीं दिख रहे। कुछ ही लोगों के चेहरे पर मास्क दिखाई दे रहा है। शारीरिक दूरी के नियम की बात तो भूल ही जाइए। सुकून की बात ये है कि इस बार कोरोना की संक्रमण दर तो अधिक है, लेकिन आक्रमकता नहीं। नहीं, तो दूसरी लहर से भी बदतर हालात होते। बहरहाल, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भी निरंतर कम होती दिखाई दे रही है। गंभीर रोगी भी इस बार नहीं। विशेषज्ञ इसकी एक वजह कोविड टीकाकरण को भी मानते हैं। इससे संक्रमण दर घटकर मात्र 1.29 प्रतिशत रह गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.55 प्रतिशत तक पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार 25 से 31 जनवरी के मध्य मात्र 488 लोग संक्रमित हुए। पूर्व 24 से 18 जनवरी तक ही 1227 संक्रमित मिले थे। जबकि, 15 दिन में 3046 रोगियों ने कोरोना को मात दे दी। अब जिले में 256 ही सक्रिय रोगी हैं। इस तरह कोरोना हार रहा है, जिंदादिली जीत रही है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.