![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_02_2022-bateshwar_22440925_101542156.jpg)
RGAन्यूज़
अब तक आगरा में दर्ज हुए है आचार संहिता उल्लंघन के 14 मुकदमे। इनमें से बाह में दर्ज सबसे ज्यादा सात मुकदमेे। सात में से भी पांच अकेले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा के खिलाफ। इस बार इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है
आगरा की बाह विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज हुए हैं। प्रतीकात्मक
आगरा,। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के प्रचार में आचार संहिता का खूब उल्लंघन हो रहा है। अब तक सबसे अधिक मामले क्षेत्र के सामने आए हैं। यहां सात मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमें से पांच अकेले सपा प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज हुए हैं। जिले के नौ विधान सभा क्षेत्रों में अब तक आचार संहिता और कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन के 14 मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमे दर्ज किए
विधान सभा चुनाव के प्रचार में आचार संहिता का लगातार उल्लंघन हो रहा है। किसी ने बिना अनुमति के ही सभा कर ली तो किसी ने अनुमति की शर्तों का पालन नहीं किया। कई स्थानों पर तो गली-गली प्रचार में ही नियमों को तोड़ा। इस बार इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज किए हैं। अब तक जिले के नौ विधान सभा क्षेत्रों में आचार संहिता उल्लंघन के 14 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से बाह में पांच मुकदमे सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए हैं। जबकि एक मुकदमा बाह विधान सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा के खिलाफ थाना पिनाहट में दर्ज किया गया है। पिनाहट थाने में एक मुकदमा पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान के खिलाफ बिना अनुमति के सभा करने के मामले में भी दर्ज हुआ है। फतेहपुर सीकरी में टिकट न मिलने पर भाजपा नेता जितेंद्र फौजदार ने सभा की थी। इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा के खिलाफ भी लाेक सेवक के आदेश की अवज्ञा और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ
फतेहाबाद से ही बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। आगरा ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से रालोद प्रत्याशी महेश कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने थाना कागारौल में मुकदमा दर्ज किया है। शाहगंज थाने में बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन पर कोठी मीना बाजार में सभा में अनुमति से अधिक भीड़ जुटाने का आरोप है। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर अब तक 14 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।