![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: कर्नाटक
कर्नाटक के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस को बड़ा झटका लगा है। उसके 7 पूर्व विधायकों ने रविवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। ये सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
23 मार्च को हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के बाद इन सभी ने शनिवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों में जमीर अहमद खान, सी स्वामी, इकबाल अंसारी, बालाकृष्ण, रमेश बंदीसिद्देगौडा, भीमा नायक और अखंड श्रीनिवास मूर्ति शामिल हैं।
इसके अलावा जेडीएस के पूर्व एमएलसी एमसी ननैया, सरोवर श्रीनिवास और बी रामकृष्ण ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
आपको बता दें कि 225 सीटों वाली विधानसभा में जेडीएस के 37 विधायक थे जिनमे 7 विधायकों के पार्टी छोड़ने की वजह से यह संख्या केवल 30 रह गयी है। शनिवार को जेडीएस प्रवक्ता रमेश बाबू ने इन विधायकों के पार्टी से इस्तीफे की पुष्टि की थी।