आगरा के पोलिंग बूथों पर लगी लाइनें, नौ विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी के बीच मतदान शुरु

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Agra Election 2022 Phase 1 Voting News Updates आगरा में आज 34.77 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 107 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।आगरा दक्षिण के साथ एत्मादपुर व फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथ में मतदाताओं की वोटिंग के लिए लंबी लाइनें

आगरा, यूपी चुनाव 2022 चरण 1 मतदान लाइव अपडेट: एत्‍मादपुर विस सीट पर मतदान करते ल

 ताजनगरी आगरा जनपद की नौ विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। आगरा दक्षिण के साथ एत्मादपुर व फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथ में मतदाताओं की वोटिंग के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

आगरा में आज 34.77 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 107 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 3911 बूथों में मतदान शाम छह बजे तक मतदान होगा। कालिंदी विहार स्थित आरबी डिग्री कॉलेज में बने बूथ पर प्रियंका ने सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया

डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह छह बजे 3911 बूथों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माकपोल हुुआ। माकपोल आधा घंटा हुआ। ठीक सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। हर बूथ में ईवीएम से वीवीपैट कनेक्ट है। मतदान के सात सेकेंड के बाद वीवीपैट में रसीद दिख रही है और फिर यह बाक्स में गिर रही है

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल व आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने सदर स्थित गोपीचंद शिवहरे मतदान केंद्र पर किया मतदान।

हर बूथ में 1250 मतदाता : नौ विधानसभा क्षेत्रों में 107 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 97 पुरुष, नौ महिलाएं और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल है। 34.77 लाख मतदाता इन प्रत्याशशियों के भाग्य का फैसला कर रहे है। हर बूथ में 1250 मतदा

मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है। मतदान केन्द्र पर तैनात सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान किसी को भी मतदान स्थल के मोबाइल अंदर नही ले जाने दे रहे है। बूथ एजेंट का भी मोबाइल बाहर रखवा दिया गया है।

इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर: मतदान के दौरान इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर नजर रखी जा रही है। किसी तरह की आपत्तिजनक और विवाद पोस्ट पर पुलिस विशेष ध्यान रख रही है। इसके लिए जिला, रेंज व जोन साइबर सेल नजर बनाए 

वेबकास्टिंग पर कंट्रोल रूम में नजर:  पोलिंग बूथ की वेबकास्टिंग की जा रही है। इनको स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम पर देखा जा रहा है । कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी से लेकर अधिकारी तक इन पर नजर रख रहे है। नौ विधानसभा क्षेत्रों में 1956 बूथों की वेब कास्टिंग हो रही है । एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में 254, आगरा कैंट में 242, आगरा दक्षिण में 211, आगरा उत्तर में 228, आगरा ग्रामीण में 234, फतेहपुरसीकरी में 214, खेरागढ़ में 189, फतेहाबाद में 192, बाह में 192 बूथ 

सखी बूथ बने आकर्षक का केन्द्र: नौ विधानसभा क्षेत्रों में बने 25 सखी बूथ आकर्षण का केन्द्र बने है। आगरा उत्तर, आगरा दक्षिण, कैंट और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच सखी बूथ हैं जबकि एत्मादपुर, फतेहपुरसीकरी, फतेहाबाद, बाह, खेरागढ़ विस क्षेत्र में एक-एक बूथ बनाया गया है। इन बूथों में पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिक प्रथम, द्वितीय और तृतीय और सुरक्षा कर्मचारी महिलाएं है।

वोटर कार्ड नहीं तो यह विकल्प का करें प्रयोग:  अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ मतदाता सूची में नाम होना चाहिए। इससे आप मतदान कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने 12 विकल्प उपलब्ध कराए हैं। इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक पासबुक, स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, सरकारी पहचान पत्र, यूडीआइडी कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं।

मुस्लिम मतदाताओं में उत्साह : आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में कोविड गाइडलाइन का पालन कर मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं।

इन कंट्रोल रूम के नंबरों पर करें शिकायत : हर विधानसभा के लिए जिला प्रशासन ने अलग कंट्रोल रूम स्थापित किया है। आदर्श आचार संहिता को लेकर इसमें शिकायत की जा सकती है जबकि एक संयुक्त कंट्रोल रूम का भी नंबर जारी किया गया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.