बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव में श्रद्धालु की बिगड़ी हालत, मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Banke Bihari Temple in Vrindavan -ठा. बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को पड़ी एकादशी पर भक्तों की भीड़ में बिगड़े हालात। प्रतिदिन बिहारी जी मंदिर में रहती है हजारों भक्तों की भीड़। सेवायतों का भीड़ काे नियंत्रित करने के सारे उपाय फे

बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के दवाब के कारण बेसुध हुए लक्ष्मण सिंह का उपचार करते चि

आगरा,। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को पड़ी एकादशी के कारण भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। भीड़ का दबाव ऐसा रहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए की गई व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। भीड़ के दबाव में आकर मंदिर चबूतरा पर एक श्रद्धालु की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में श्रद्धालु को मंदिर प्रबंधन ने अस्पताल पहुंचाया। जहां श्रद्धालु ने दम

ठा. बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार की दोपहर करीब 12.15 बजे मथुरा के आनंद लोक निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मण सिंह एकादशी पर दर्शन के लिए पहुंचे थे। एकादशी के साथ शनिवार पड़ने पर मंदिर में भक्तों का भारी हुजूम सुबह से ही उमड़ रहा था। श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव में कई श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने लगी तो वे भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश में जुट गए या फिर इधर-उधर जगह मिलने पर बैठकर विश्राम करने लगे। लेकिन, मंदिर के गेट संख्या 4 के समीप श्रद्धालु लक्ष्मण सिंह भीड़ का दबाव न झेल सके और मंदिर के चबूतरे पर उनकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर जा गिरे। लक्ष्मण सिंह के जमीन पर गिरते ही श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। लोग उन्हें संभालने में जुट गए। मंदिर में तैनात सुरक्षागार्डों ने तत्काल प्रबंधन को सूचना दी। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा व उमेश सारस्वत ने कर्मचारियों की मदद से श्रद्धालु को जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार श्रद्धालु की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है। मंदिर प्रबंधन ने मृतक श्रद्धालु के स्वजनों को सूचना दे दी है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.