स्कूल री-ओपनिंग: इन 5 नियमों के साथ आगरा में स्कूल खोलने की तैयारियां पूरी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

School Reopen in Agra स्कूलों में शारीरिक दूरी मास्क की अनिवार्यता व सैनिटाइजेशन पर रहेगा जोर। अभिभावक एक हफ्ते परिस्थितियों पर नजर रखने की कर रहे हैं बात। सभी कक्षाएं नियमित रूप से लगाई जाएंगी विद्यार्थियों को स्कूल आने का मैसेज भेजा जा चुका

सोमवार से आगरा में खुल जाएंगे सभी स्कूल।

आगरा,  कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में लगी पाबंदियां सोमवार से हटाने की तैयारी है। इससे कक्षा नर्सरी से पहली तक के स्कूल भी दोबारा खुल जाएंगे। हालांकि कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। यह आदेश जारी होते ही सभी स्कूलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि परिस्थितियों को लेकर अभिभावक अब भी थोड़ा असमंजस में हैं।

एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा (अप्सा) सचिव डा. गिरधर शर्मा का कहना है कि अप्सा के सभी स्कूलों की सारी तैयारी है। शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजेशन के साथ कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं भी संचालित की जाएगी, वहीं कक्षा नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हैं। शुरूआत के एक हफ्ते हम आनलाइन-आफलाइन दोनों तरह से कक्षाएं चलाएंगे, ताकि आशंकित अभिभावकों के बच्चों व विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके बाद अन्य विद्यार्थियों के रुझान और परिस्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा। सार्वजनिक गतिविधियों जैसे प्रार्थना, लंच या खेलकूद आदि पर नियमानुसार पाबंदी लगा

नप्सा अध्यक्ष संजय तोमर का कहना है कि सोमवार नप्सा से जुड़े सभी स्कूल खुल जाएंगे। शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजेशन का सख्ती से पालन करेंगे। वार्षिक परीक्षा नजदीक हैं और पढ़ाई काफी प्रभावित हो चुकी है, विद्यार्थियों का स्कूल आना जरूरी है इसलिए उन्हें यूनिफार्म आदि नियमों में सहूलियत देखते हुए राहत दी जा सकती है।

आवास विकास कालोनी स्थित रागेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गुरलीन कौर का कहना है कि सोमवार से स्कूल पूरी क्षमता से खुलेगा, हमने तैयारी पूरी कर ली है। सभी कक्षाएं नियमित रूप से लगाई जाएंगी, विद्यार्थियों को स्कूल आने

यह भी रहेगी व्यवस्था

1- प्रार्थना सभा व सार्वजनिक गतिविधियां फिलहाल नहीं होंगी।

2- विद्यार्थी अपनी सीट पर बैठकर ही लंच आदि करेंगे।

3- कोई भी विद्यार्थी अपना सामान, खाना या अन्य वस्तुए आपस में नहीं बांटेगा।

4- खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा।

5- नए बच्चों पर यूनिफार्म न होने पर एक हफ्ते की छूट दी जाएगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.