

RGAन्यूज़
UP Vidhan Sabha Election 2022 लाहाबाद दक्षिणी विधानसभा में सबसे ज्यादा नए वोटर बढ़े हैं। इन संख्या 5401 है। इसके बाद इलाहाबाद पश्चिमी में 4587 इलाहाबाद उत्तरी में 3694 और करछना में 2495 नए वोटर जुड़े हैं। सबसे कम वोटर बढऩे वाली विधानसभा
Vidhan Sabha Election: प्रयागराज के 46,27,545 मतदाता 27 फरवरी को 12 विधान सभा के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के तहत पांचवें चरण में प्रयागराज में 27 फरवरी को चुनाव होगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही मतदाता सूची को भी अंतिम रूप दे दिया है। मतदाता अनंतिम सूची में प्रयागराज जनपद में 24,771 वोटर बढ़ गए हैं। अब कुल मतदाताओं की संख्या 46,27,545 हो गई है। यह 12 विधानसभा के 169 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
अनंतिम सूची में मतदाताओं की संख्या 46,2
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले प्रयागराज जिले में कुल 46,02,774 वोटर थे। अब अब कुल मतदाताओं की संख्या 46,27,545 हो गई है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी वोटरों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का मौका दिया गया है। मतदाता सूची में आफलाइन और आनलाइन नाम जोड़ा गया। प्रयागराज में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होने है। इसके लिए एक फरवरी से लेकर आठ फरवरी तक नामांकन पत्र जमा किए गए। नौ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की गई। 11 फरवरी को नाम वापसी के साथ ही निर्दल प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। साथ ही मतदाता अनंतिम सूची को भी फाइनल कर दिया गया। सूची के आधार पर प्रयागराज जिले में 24,771 वोट बढ़ गए।
दक्षिणी में सबसे ज्यादा, मेजा में सबसे कम वोटर बढ
इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा में सबसे ज्यादा नए वोटर बढ़े हैं। इन संख्या 5,401 है। इसके बाद इलाहाबाद पश्चिमी में 4,587, इलाहाबाद उत्तरी में 3,694 और करछना में 2,495 नए वोटर जुड़े हैं। सबसे कम वोटर बढऩे वाली विधानसभा मेजा है। यहां पर 440 नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जुड़ा है। इसके बाद कोरांव में 748 और हंडिया में 871 नए वोटर अपने मताधिकार
नए वोटर बदल सकते हैं प्रत्याशियों की किस्मत
जिन वोटरों का नाम अनंतिम मतदाता सूची में जुड़ा है, वह प्रत्याशियों की किस्मत बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि इसमें तमाम ऐसे वोटर होंगे, जिनका नाम पहले जुड़ नहीं पाया था। बाद में किसी के माध्यम और सहयोग से वह वोट डालने के हकदार बन पाए हैं। ऐसे में उनका कुछ सहयोग करने वाले नेता या पार्टी की तरफ रहेगा। इसके अलावा तमाम ऐसे वोटर भी होंगे, जो पहली बार वोट करेंगे। ऐसे में प्रत्याशियों की नजर नए वोटरों पर भी रहेगी। इन्हें अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी और उन