डिप्‍टी सीएम केशव और कैबिनेट मंत्रियों नंदी व सिद्धार्थ नाथ की पत्नी ने संभाली हैं कमान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Vidhan Sabha Election प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद शहर पश्चिमी से भाजपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनकी पत्‍नी डाक्‍टर नीता इन दिनों पति के चुनाव प्रचार में घर-घर दस्‍त

UP Vidhan Sabha Election 2022: डिप्‍टी सीएम केशव और कैबिनेट मंत्रियों की पत्नी ने भी कमान संभाली है।

प्रयागराज, । पति के प्रत्‍येक काम में साथ निभाने और कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्‍प लेने वाली भारतीय नारियां चुनाव में भी पीछे नहीं हैं। उनके पति उत्‍तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 लड़ रहे हैं तो वह क्षेत्र में प्रचार की जिम्‍मेदारी बखूबी निभा रही हैं। यहां आम जनमानस की बात न कर हम प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍त नंदी और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के विधान सभा चुनाव पर गौर फरमा रहे हैं। ये सभी माननीय अपने विधान सभा क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ ही दूसरे नेताओं के लिए भी प्रचार में जुटे हैं। संगठन की जिम्‍मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं। इस बात को समझते हुए पत्नियों ने अब कमान संभाल ली है। वह जनमत निर्माण के साथ ही समर्थन में मतदान करवाने की मुहिम में भी 

डिप्‍टी सीएम केशव की पत्‍नी राजकुमारी भी चुनाव प्रचार में जुटीं

अब आइए चलते हैं कौशांबी जनपद। यहां की सबसे हाट सीट सिराथू विधान सभा है। यहां से भाजपा के उम्‍मीदवार हैं प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य। डिप्‍टी सीएम की पत्‍नी राजकुमारी मौर्या चुनाव मैदान में पति के लिए समर्थन जुटाने को प्रयासरत हैं। केशव अन्‍य क्षेत्रों में हो रहे चुनाव प्रचार में व्‍यस्‍त हैं तो राजकुमारी मौर्य दिन रात सिराथू विधान सभा के मतदाताओं से मिलने में समय बिता रही हैं

मंत्री नंदी की पत्‍नी महापौर अभिलाषा प्रचार संग जन समस्‍याओं की बना रहीं सूची

इलाहाबाद शहर दक्षिणी विधान सभा से भाजपा प्रत्‍याशी नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी की पत्‍नी भी पति के चुनाव प्रचार में इन दिनों अति व्‍यस्‍त हैं। प्रयागराज की महापौर होने के नाते उन पर दोहरी जिम्‍मेदारी है। इसका वे बखूबी निर्वहन भी कर रही हैं। मंत्री नंदी की पत्‍नी अभिलाषा गुप्‍ता नंदी का अधिकांश समय शहर दक्षिणी की गलियों में व्‍यतीत हो रहा है। वह लोगों से मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यों की सच्‍चाई को भी समझने की कोशिश कर रही है। नगर निगम संबंधी जनहित के कौन से काम अधूरे हैं और किसे आगे के एजेंडे में शामिल करना है इस बात की भी सूची बनाते हुए चल रही हैं

सपा प्रत्‍याशी रईश चंद्र की पत्‍नी शांति शुक्‍ला घर-घर दे रहीं दस्‍तक

प्रयागराज शहर दक्षिणी के समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी रईश चंद्र शुक्‍ल की पत्‍नी शांति शुक्‍ला यूं तो गृहणी हैं लेकिन चुनावी माहाैल में वह भी बाहर निकल रही हैं। प्रतिदिन पार्टी कार्यालय आती हैं फिर महिला मोर्चा की सदस्‍यों के साथ विधान सभा क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क शुरू करती हैं। यह क्रम देर शाम तक चलता रहता है। इस बीच वह पंपलेट बांटने से लेकर पार्टी की नीतियों से भी लाेगों को रूबरू कराती

प्रचार के साथ स्‍वास्‍थ्‍य टिप्‍स भी दे रहीं मंत्री सिद्धार्थ नाथ की पत्‍नी डाक्‍टर नीता

प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद शहर पश्चिमी से भाजपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनकी पत्‍नी डाक्‍टर नीता इन दिनों पति के चुनाव प्रचार में घर-घर दस्‍तक दे रही हैं। अपने पति के समर्थन में सरकार की तरफ से कराए गए कार्यों को गिना रही हैं। खास कर महिलाओं के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही हैं। वह जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के घर के भीतर तक जाने में कोई गुरेज नहीं कर रही हैं। महिलाओं के साथ बैठकर उनके सुख-दुख भी साझा कर रही हैं। बच्‍चों का हाल जानने, उनके स्‍कूल जाने और पढ़ाई-लिखाई संबंधी सवाल भी पूछती रहती हैं। चूंकि डाक्‍टर नीता पेशे से दांत की डाक्‍टर हैं, वह जनसंपर्क के दौरान बच्‍चों को स्‍वस्‍थ रहने के टिप्‍स भी दे रही

बसपा प्रत्‍याशियों की पत्नियां भी प्रचार में जुटीं

प्रतापपुर विधान सभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे बसपा नेता घनश्‍याम पांडेय की पत्‍नी बृजकुमारी पांडेय भी चुनाव प्रचार में जुटी हैं। जिला पंचायत सदस्‍य होने के नाते भी वह अभियान में सक्रियता दिखा रही हैं। उधर मेजा विधान सभा सीट से ताल ठोक रहे बसपा नेता बाबा तिवारी की पत्‍नी भी घर-घर पहुंचकर महिलाओं से जनसंपर्क कर रही हैं और मतदान की अपील पति के पक्ष में कर रही हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.