

RGAन्यूज़ प्रतापगढ़ संवाददाता सुभाष गौड़
आसपुर देवसरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सदहा ग्राम सभा में रहने वाले संत स्वामी सत्यनारायण महाराज जी जोकि 13 वर्ष की तपस्या में लीन थे ऐसा उन्होंने बताया तपस्या के बाद उन्होंने कई ग्रंथ भी लिख डाले हैं तपस्या के समय में उन्होंने वृक्ष के पत्ते और तालाब के पानी पीकर तपस्या की है और उनका यह भी दावा है कि वह 46 वर्ष से स्नान भी नहीं किए और वो गणेश भगवान के आराधना करते हैं और बताएं हैं उन्हें गणेश भगवान का दर्शन भी हुआ है अभी कुछ दिन पूर्व पंचायत चुनाव में कुछ प्रधानों को जीत के बारे में बताया था उनकी भविष्यवाणी सही हुई उसके बाद अब 2022 में विधानसभा चुनाव हो रहा है तो उन्होंने फिर से भविष्यवाणी किया है उत्तर प्रदेश में योगी महाराज की सरकार बनेगी और पट्टी विधानसभा 249 में श्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह विजई होंगे यह उनका दावा है