![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_02_2022-naini_central_jail_22465969.jpg)
RGAन्यूज़
प्रयागराज में केंद्रीय कारागार नैनी के बंदियों में कई ऐसे भी हैं जो अपराध से दूर हो चुके हैं। इसी क्रम में नैनी केंद्रीय कारागार में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। इसमें बैडमिंटन वालीबाल कैरम एवं गोलाफेंक प्रतियागिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत कि
नैनी सेंट्रल जेल के बंदियों के मनोभावों को परिवर्तित करने के लिए वार्षिक खेलकू
प्रयागराज। यूं तो जेल के बंदियों का नाम सुनकर ही लोगों के जेहन में प्रतिकूल विचार आने लगते हैं। और हो भी क्यों न किसी न किसी अपराध को अंजाम देने के बाद ही बदमाश, अपराधी, हत्यारे, माफिया आदि यहां पहुंचते हैं। हालांकि आपको अब इस छवि को बदलने की जरूरत है। जी हां, अब जेल में पहुंचकर कई ऐसे भी बंदी हैं, जिन्होंने अपराध से संन्यास ले लिया है और सृजनात्मक और भावात्मक रूप से लोगों के खास बन रहे हैं। इनमें से कई तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने खेल के प्रति भी रुचि बढ़ाई है। कुछ ऐसा ही नजारा प्रयागराज के सेंट्रल जेल नैनी में भी नजर आ रहा
नैनी जेल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
प्रयागराज के यमुनापार स्थित नैनी में केंद्रीय कारागार है। यहां कई खुंखार आतंकवादी भी बंद हैं तो कत्ल के आरोपी भी सजा काट रहे हैं। अन्य अपराध में संलिप्त लोग भी इस जेल में हैं। जेल के बंदियों में कई ऐसे भी हैं जो अपराध से दूर हो चुके हैं। इसी क्रम में नैनी केंद्रीय कारागार में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। इसमें बैडमिंटन, वालीबाल, कैरम एवं गोलाफेंक प्रतियागिता का आयोजन क
जानें, बैडमिंटन, वालीबाल, कैरम व गोला फेंक के विजेताओं के नाम
बैडमिंटन में पवन मिश्रा व शराफत अली विजेता घोषित हुए। अब्दुल व राघवेंद्र उप विजेता रहे। वालीबाल में फरहान, प्रमोद, सच्चिदानंद, सुनील, हिमांशु, कलीम विजेता रहे। विपिन, नागेंद्र, राहुल, नदीम, विकास पिंटू उप विजेता घोषित हुए। कैरम में अनीस व आरिफ अव्वल रहे। शमी व रजी उप विजेता रहे। गोला फेंक में कलीम, अदनान विजेता और संजय, नागेंद्र उप विजे
जेल अधीक्षक बोले- बंदियों के मनोभावों को परिवर्तित करने का है प्रयास
विजेता बंदियों को वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंदियों के मनोभावों को परिवर्तित करने के लिए हर वर्ष इस तरह का आयोजन होता है। नागपंचमी से चल रहे इस खेलकूद का अब समापन हुआ। समापन अवसर पर जेलर डीपी सिंह, राम सिंह यादव, डिप्टी जेलर राजेश कुमार राय, केबी सिंह, आरती पटेल, लालाराम आदि उपस्थित रहे।