बरेली में तीन बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान, एक बूूथ पर चार बार बदली गई ईवीएम

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

LIVE Bareilly Election 2022 Phase 2 Voting सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर तक लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कोरोना के मद्देनजर वोटिंग से पहले मतदाताओं की थर्मल स्‍क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही वोटिंग के लिए उन्‍हें एक हाथ का दस्‍ताना भी दिया जा रहा है।

LIVE Bareilly Election 2022 Phase 2 Voting: 33 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

बरेली,। बरेली जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। अपराह्न तीन बजे तक जिले की सभी नौ सीटाेंं पर कुल मिलाकर 50.87 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शुरुआत में कुछ पोलिंग बूथों से ईवीएम खराब होनेे की भी सूचनाएं आईं, जिन्‍हें तत्‍काल बदल दिया गया। सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर तक लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कोरोना के मद्देनजर वोटिंग से पहले मतदाताओं की थर्मल स्‍क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही वोटिंग के लिए उन्‍हें एक हाथ का दस्‍ताना भी दिया जा रहा है। जिले के करीब 33 लाख मतदाता 97 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला कर रहे हैंं। मतदान केंद्रों पर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सभी बढ़ चढ़कर अपना मत डालने पहुंच रहे हैं। बिथरी गांव के ओमवीर ने स्टेचर पर जाकर वोट डाला। कुछ दिन पहले सड़क हादसे में इनका पैर टूट गया था। वहीं प्रेमनगर निवासी दूल्‍हा मयंक सक्सेना ने बरात जाने से पहले मतदान किया।

क्योलड़िया क्षेत्र के ग्राम परसरामपुर के बूथ संख्या 390 पर चौथी मशीन लगने के बाद भी वोटिंग शुुरू नहीं हो सकी। सैकड़ों मतदाता बिना वोट डाले लौट गए। सुबह से दोपहर तक चार मशीनें बदली गई लेकिन, वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। गांव के कई मतदाताओं ने उक्त मामले की सूचना उप जिलाधिकारी नवाबगंज को दी। वहीं प्राथमिक विद्यालय प्रेम राजपुर में मतदान केंद्र पर प्राइवेट कैमरा लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान

लोगों का आरोप, साइकिल की जगह दब रहा नोट का बटन: नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव बरौर में बने पोलिंग बूथ 29 पर ईवीएम मशीन पर सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार के चुनाव निशान साइकिल के सामने बटन दबाने पर नोटा का निशान दब रहा है। लोगों की शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मतदाताओं ने पोलिंग बूथ के बाहर प्रदर्शन किया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.