आगरा में पुलिस ने लिया एक्शन तो ताजमहल की जगह थाने में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

आगरा में ताजमहल में हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हिंदू संगठन पदाधिकारियों को पुलिस ने हरीपर्वत थाने में बैठाया। थाने में किया पाठ। भगवा दुपट्टा डालकर हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे थे पुरुष और महिला प

भगवा दुपट्टा डालकर हनुमान चालीसा का पाठ करने ताजमहल जाते हिंदू वाहिनी के सदस्यों को रोकती पुलिस।

आगरा,। शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब को लेकर देशभर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच आगरा में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने ताजमहल में भगवा वस्त्र पहनकर और दुपट्टे डालकर प्रवेश का एलान कर दिया।इसके साथ ही ताजमहल को तेजोमालय मानते हुए हनुमान चालीसा के पाठ का भी एलान कर दिया। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई।हरीपर्वत चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों के पुरुष और महिला पदाधिकारियों को रोककर पुलिस थाने ले गई। इसके बाद सभी ने थाने में ही हनुमान चालीस का पाठ

विश्व हिंदू परिषद के आशीष आर्य द्वारा भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल में प्रवेश और अंदर हनुमान चालीसा पाठ करने की जानकारी पुलिस को इंटरनेट मीडिया से हो गई थी। मंगलवार सुबह से ही पुलिस सक्रिय हो गई। जैसे ही आशीष आर्य और उनके साथ अन्य पदाधिकारियों के ताजमहल की ओर जाने की जानकारी मिली तो पुलिस भगवान टाकीज चौराहे पर तैनात कर दी गई। आशीष आर्य और उनके साथ अन्य हिंदू संगठनों की महिलाएं और युवतियां भी थीं। दोपहर 12 बजे सभी गाड़ी से हरीपर्वत चौराहे पहुंचे। चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और थाना हरीपर्वत चलने को कहा। पुलिस के कहने पर सभी थाना हरीपर्वत पहुंच गए। पुलिस ने उनसे आगे जाने को मना किया तो सभी ने थाने के सभागार में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। सेवा भारती की पदाधिकारी रीना सिंह का कहना था कि जब मुस्लिम युवतियां हिजाब में शैक्षणिक संस्थानों में जा सकती हैं तो हम भगवान वस्त्र पहनकर ऐतिहासिक इमारत में क्यों नहीं जा सकते। ताजमहल में शरियत नहीं चल सकती। करीब दो बजे तक सभी थाना हरीपर्वत में ही बैठे रहे। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.