जयंत चौधरी ने कहा, हमारी सरकार में आलू का भाव तय व खरीद करेगी सरकार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में 20 फरवरी को हाथरस में विधानसभा का चुनाव होना है। मंगलवार को रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने सादाबाद विधानसभा सीट से सपा रालोद गठबंधन प्रत्‍याशी प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू के समर्थन में सहपऊ में जनस

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने प्रत्याशी प्रदीप चौधरी गुड्डू चौधरी के समर्थन में मतदान की अपील 

हाथरस,। उत्‍तर प्रदेश के जनपद हाथरस के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र सहपऊ में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने  प्रत्याशी प्रदीप चौधरी गुड्डू चौधरी के समर्थन में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार लखनऊ में बनेगी तो सरकार के केंद्र में किसान और नौजवान ही रहेंगे। सादाबाद क्षेत्र यह चौ. चरण सिंह की कर्मभूमि रहा है। चौ. चरण सिंह ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और लाल किले से भाषण दिया था तो खेत में बैठे किसान खुशी से झूम उठे थे। मुझे वही खुशी लौटानी है। उन्होंने कहा कि प्रत्‍याशी प्रदीप गुड्डू से ज्यादा हिम्मत वाला प्रत्याशी नहीं मिलेगा। वह मेहतन कर रहे

पुलिस कर्मियों को नहीं मिला सम्‍मान

रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने बूलगढ़ी की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि जब लाठी चार्ज होता है तो बड़े- बडे़ लोग भाग जाते हैं, लेकिन जब मुझपर लाठी चार्ज हुआ तो गुड्डू चौधरी मैदान छोड़कर भागे नहीं थे। इनसे ज्यादा हिम्मत वाला प्रत्याशी नहीं मिलेगा। लखनऊ में शिक्षक भर्ती के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर लाठी चलाई जाती है।शिक्षामित्रों पर भी लाठी चलाई जाती है। सरकार बनने पर पारदर्शी भर्ती योजना चलाएंगे। योगी जी कानून व्यवस्था पर झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को पुलिसवालों का जो सम्मान होना चाहिए उन्हें सम्मान नहीं मिला। सरकार बनने पर पुलिस का भत्ता बढ़ाएंगे। गृह जनपद के पास पुलिसकर्मियों को तैनाती दी

सादाबाद में आलू की बड़ी पैदावार

वह बोले कि सादाबाद में आलू की बड़ी पैदावार है। आलू बार-बार घाटे में गया है। लगभगत 20 से 25 फीसद फसल डाउन है। चौ. अजित सिंह की मंशा थी कि यहां क्षेत्र में आलू के निर्यात का क्षेत्र केंद्र तैयार हो। हमारी भी मंशा है कि सरकार आलू का भाव तय करे, खरीद भी करे, जहां संभव हो तो राशन में भी आालू को जोड़ेंगे। इस सरकार में कोई भर्ती नहीं निकली।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.