RGAन्यूज़
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को हाथरस में होना है। मंगलवार को सादाबाद विधानसभा सीट से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू के समर्थन में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, बीस फरवरी को पगड़ी की लाज रख
हाथरस, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सादाबाद के गांव मई की सभा में कहा कि चौधरी चरण सिंह के राज में किसी की हिम्मत नहीं थी कि अधिकारी सुनवाई न करे उगाही करें। पांच साल में आपने देखा कि हर छोटे बड़े दफ्तर में क्या हाल हुआ। डबल इंजन की सरकार में इनकी उगाही डलब हो गई। भष्ट्रचार डबल हो गया। पास में बूलगढ़ी है। सोचिए इस घटना से परिवार पर क्या बीती होगी। गरीब परिवार की बेटी की हत्या कर दी गई। अंतिम दर्शन भी परिवार वाले नहीं कर पाए। योगी जी सरकार को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश बता रहे थे। इनकी सोच क्या थी? सही बात कहने पर लाठी चलाई गईं तब यहां के प्रत्याशी गुड्डू चौधरी ने ही मेरा बचाव किया। दो साल कोरोना में खराब हुए हैं। सरकार बनने पर बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो उमर में भी छूट दी जाएगी। लखीमपुर घटना के बाद खुले घूम रहे हैं अपराधी। पीड़ितोंं को न्याय दिलाने का काम हमारी सरकार करेगी। कहा, बीस फरवरी को पगड़ी की लाज रखना।