ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के मन मानी  का दंश झेल रहा है गांव जगदीशपुर, आज तक सरकार की कोई योजना का लाभ नही मिला

Praveen Upadhayay's picture

यूपी चंदौली की खबर 

RGA News चंदौली

चंदौली जनपद के सदर विकासखंड के कांटा जगदीशपुर ग्राम सभा में सरकार व जिला प्रशासन के सख्ती के बावजूद भी प्रधान और सेक्रेटरी सुधरने का नाम नही ले रहे है। ग्रामप्रधान और सेक्रेटरी के मिली भगत के चलते शासन की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। सरकार गांवो के विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन ग्राम प्रधान और  सेक्रेटरी के मिली भगत से पैसे की बंदरबाट किया जा रहा है जिससे गांवो का विकास पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं गांवो तक पहुचने से पहले ही दम तोड़ दे रही है। जनपद मुख्यालय से महज सात किलो मीटर की दूरी पर मौजूद गांव जगदीश पुर बदहाली का आंशू बहा रहा है। बताते चले कि जगदीश पुर ग्राम सभा कांटा विकासखंड सदर के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाँव मे स्वस्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण ही नही कराया गया है कुछ हुआ भी है तो  वह भी आधा अधाधुरा है। कुछलोग अपने पैसे से शौचालय  बनवा लिए  तो उनको पैसा ही नही दिया गया।  ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह  और सेक्रेटरी राजेश्वर ने बताया कि गांव के विकास के नाम पर आए लाखो रुपये इन दोनों लोगो ने हड़प लिया है। जिससे गांव का विकास पूर्णरूप से अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो शौचालय ही बना है नही किसी गरीब को आवास का ही लाभ दिया गया है , राशन कार्ड न होने से गरीबो को राशन भी नही मिल पा रहा है जिससे वे भुखमरी के कगार पर पहुच चुके है। शौचालय न होने के कारण ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर है। गांव में पानी की निकासी के लिए कोई नाली का निर्माण नही कराया गया है जिससे गांव का पानी सड़को पर इकट्ठा रहता है जिससे छोटे छोटे बच्चो को विद्द्यालय जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही गांव की आशा ने बताया कि पानी निकसी की समुचित ब्यवस्था न होने के कारण गर्भवती महिलाओं और मरीजो की सहायता के लिए एम्बुलेंश भी घर तक नही पहुच पाती है जिससे महिलाओ और मरीजो को समस्याओ का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रधान और सेक्रेटरी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया। RGA News के द्वारा ग्राम प्राधान  और सेक्रेटरी को भी फोन करके उनका पक्ष जानने के लिए मौके पर बुलाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों लोगो द्वारा मौके पर आने से साफ तौर पर इंकार कर दिया गया।
ग्रामप्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में  ग्रामीणों ने सुबह दस बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच गए जिलाधिकारी क्षेत्र में होने के कारण नही मिल पाये तो ग्रामीणों ने जिलापंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर जा पहुचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए जिलापंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्रा को  ज्ञापन सौपा।साथ ही ग्राम प्राधान पर धमकाने का भी आरोप लगाया। जिलापंचायत राज अधिकारी ने ग्रामीणों को आस्वस्थ करते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और किसी भी कीमत पर दोषियों को बक्सा नही जाएगा।

 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.