आगरा में फंदे पर लटका मिला कारीगर का शव, स्वजन का हत्या का आरोप

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जगदीशपुरा के प्रेम नगर का रहने वाला था जूता कारीगर बबलू। 11 फरवरी से गायब था 12 को बहन ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट। जूता कारीगर के चार बेटी व एक बेटा है। दो बेटियाें की शादी हो 

जगदीशपुरा के प्रेम नगर का रहने वाला था जूता कारीगर बबलू।

आगरा। जगदीशपुरा के अलबतिया में एक स्कूल के पास झाड़ियों में जूता कारीगर का पेड़ पर फंदे से शव लटका मिला। उसे खोजने में जुटे स्वजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कारीगर की साजिश के तहत हत्या का आराेप लगाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।

जगदीशपुरा के नई आबादी प्रेम नगर निवासी बबलू पुत्र हुकुम सिंह एक कारखाने में जूता कारीगर था। उसकी उम्र लगभग 45 साल थी। पत्नी की सात महीने पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। जूता कारीगर के चार बेटी व एक बेटा है। दो बेटियाें की शादी हो चुकी है। बबलू की बहन रेनू ने बताया कि वह 11 फरवरी की दोपहर में घर से बिना बताए निकल गया था

देर शाम तक नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की। पता नहीं लगने पर 12 फरवरी को उसने जगदीशपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दे दी। जिसके बाद से परिवार व परिचित उसकी तलाश में जुटे थे। मंगलवार की शाम को पुलिस का बहन रेनू के पास फोन आया। रेनू के अनुसार पुलिस ने अलबतिया में जवाहरपुरम कालोनी के पास झाड़ियों में एक युवक का शव लटका होने की जानकारी दी।

पुलिस ने मृतक की तस्वीर वाट्सएप पर भेजी तो वह बबलू की थी। बहन रेनू व परिवार के लोगों का आरोप है कि बबलू की साजिश के तहत हत्या की गई है। उसे खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को एक कपड़े का फंदा बनाकर पेड की टहनी से बांध दिया है। जबकि मृतक के दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे। उसकी पैंट का एक हिस्सा जला हुआ दिखाई दे रहा था। उसका एक हाथ भी क्षत-विक्षत हो गया था। मामले में इंस्पेक्टर प्रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.