सरकार की उपलब्धियां गिना कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

Praveen Upadhayay's picture

 राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज संवाददातााा सुभाष गौड़
शनिवार को पट्टी तहसील के कलहूगंज बाजार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और  भारतीय जनता पार्टी पट्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की । जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया महीने में दो बार मिल रहे लाभार्थियों को राशन के संबंध में उन्होंने कहा की महामारी के समय में यह संजीवनी की तरह लोगों के काम आया । भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब महामारी से निपटने के लिए कोई संसाधन नहीं था वैक्सीन और टीके को उपलब्ध कराकर आम जनमानस को राहत प्रदान किया गया।  स्वास्थ्य बीमा , आयुष्मान कार्ड, लाभार्थियों को आवास, रोजगार और कानून व्यवस्था के साथ साथ सड़कों की चौड़ीकरण और दुरुस्त करने की बात भी उन्होंने कही।  कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह सांसद संगम लाल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, भाजपा नेता शिवाकांत ओझा , राम शिरोमण शुक्ला ,हरी प्रताप सिंह ,पट्टी ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह आसपुर देवसरा ब्लाक प्रमुख कमलाकांत यादव मीडिया प्रभारी विनोद पांडे अशोक जयसवाल नगर अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रामचरित्र वर्मा ने किया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.