राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ शिक्षा क्षेत्र के चिटौली न्याय पंचायत के मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी मे एआरपी सौरभ बाजपेई की अध्यक्षता मे शिक्षक संकुल बैठक सोमवार को आयोजित की गई। कमलेश कुमारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया। सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चो ने मातृ भाषा दिवस के अवसर पर मां सरस्वती की वंदना, देशभक्ति गीतो पर सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। एआरपी सौरभ बाजपेई ने कहा कि बुनियादी शिक्षा को मजबूत करना बैठक का मुख्य उद्देश्य है। मातृभाषा पर भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी विद्यालयों से आये शिक्षक व शिक्षिकाओं ने 100 डेज रीडिंग कैंपेन, कक्षा 1 के बच्चों के लिए गतिविधि, टीएलएम से शब्द पठन, अंकों का तंबोला खेल, अंग्रेजी के अक्षरों से शब्दों का परिचय, विद्यालय में नवाचार एवं निपुण भारत मिशन, क्ले के माध्यम से बच्चों को सरल आकृतियां बनवाना तथा अक्षर ज्ञान, भाषा कौशल एवं समृद्ध मॉड्यूल, कक्षा - कक्ष से पूर्व की तैयारी एवं पठन कौशल विकास, एफएलएन प्रशिक्षण और गतिविधि समेत कई वर्तमान मे प्रासंगिक बिंदुओं पर प्रकाश डाला। विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टरों की प्रशंसा करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष कपिल यादव, ज्योति कुमारी, सुश्री नम्रता वर्मा, अमर कुमार द्विवेदी, राकेश, गीता, प्रियंका, प्रवीण पंत, अनीता, हरप्रीत, सुनंदा, संगीता, मोनिका मिश्रा, सपना, संदीप गुप्ता, हरिओम, सुनीता समेत अन्य शिक्षामित्र, शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।