![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया के पास नाले पर बने ट्रेन पुल के नीचे मिला अज्ञात युवक का शव मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को धनेटा बल्लिया गांव के पास खम्बा नम्बर 1332 नाले पर बने पुल के नीचे अप और डाउन लाइन के बीच मे एक युवक की किसी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
गांव के लोगों ने जब लाश पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी सूचना पर जीआरपी पुलिस और थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन शव ट्रेक के पास होने पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जीआरपी एसआई टीकम सिंह ने बताया मृतक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन नहीं हो सकी वह नीली जर्सी और नीली पेंट पहना है जब उसके कपड़ों की तलाशी ली तो जेब से उसके 1650 रुपये एक कीपैड मोबाइल और एक चाबी निकली शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घण्टे के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया जायेगा जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।