आंबेडकर विवि के छात्रों के लिए जरूरी खबर, नहीं है आइडी कार्ड तो न करें एंट्री की बात

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Ambedkar university Agra बिना परिचय पत्र के छात्रों को नहीं मिलेगी विश्वविद्यालय में एंट्री। चीफ प्रोक्टर ने जारी किए निर्देश। शिक्षक कर्मचारी व छात्रों के लिए तय किए अलग-अलग गेट। छात्र नेता और कालेज संचालक सांठ-गांठ या डरा-धमका कर अंदर प्रवेश 

बिना परिचय पत्र के छात्रों को नहीं मिलेगी आंबेडकर विश्वविद्यालय में एंट्री।

आगरा,डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर में बिना परिचय पत्र के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह व्यवस्था बुधवार से लागू होगी।छात्रों और कर्मचारियों के प्रवेश की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। इसके लिए चीफ प्रोक्टर ने निर्देश जारी किए हैं।

चीफ प्रोक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार छात्र गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे और कर्मचारी व शिक्षक गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे। आवासीय इकाई में अध्ययनरत सभी छात्र परिचय पत्र साथ लेकर आएंगे। शिक्षक और कर्मचारी अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करेंगे। गेट नंबर एक से केवल कुलपति व प्रति कुलपति की गाड़ियां ही प्रवेश करेंगी। इंडियन बैंक के पीछे की तरफ स्थित प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है।विश्वविद्यालय में आने वाले बाहरी छात्रों या उनके अभिभावकों को अपनी समस्या के संबंध में हेल्प डेस्क में प्रार्थना पत्र देना होगा। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए बाहरी छात्रों को पास बनवाना होगा। पास देखने के बाद ही उन्हें प्रवेश 

पहले भी बनी थी एेसी व्यवस्थाविश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की प्रवेश को लेकर पहले भी अलग-अलग गेटों से प्रवेश की व्यवस्था की गई थी, लेकिन यह व्यवस्था कुछ दिनों में ही फेल हो गई थी। पास बनवाने के बाद भी प्रवेश लेने में छात्रों को परेशानी होती थी। छात्र नेता और कालेज संचालक सांठ-गांठ या डरा-धमका कर अंदर प्रवेश कर जाते

अभाविप विश्वविद्यालय में चलाएगी सुंदरीकर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय में मेरा कैंपस, क्लीन कैंपस अभियान चलाएगा।इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक से मुलाकात की और ज्ञापन दिया।परिषद के विभाग संगठन मंत्री नितिन ने बताया कि उनका संगठन मेरा कैंपस,क्लीन कैंपस अभियान चलाएगा। हर सप्ताह संगठन के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय कैंपस में आकर उसके सुंदरीकरण के लिए कार्य करेंगे और विश्वविद्यालय को कचरा निस्तारण के लिए डस्टबिन भी प्रदान करेंगे।अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार करने का अाश्वासन प्रो. पाठक ने दिया।इस दौरान सोशल मीडिया संयोजक शुभम कश्यप,कर्मवीर बघेल, नीरज चौधरी, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुमित,दीपक

नीट काउंसलिंग में 135 छात्रों के दस्तावेजों का हुआ सत्यापन

एसएन मेडिकल कालेज में चल रही नीट काउंसलिंग के अंतिम दिन 32 छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ।अब तक कुल 135 छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है।काउंसलिंग के माध्यम से छात्र एसएन मेडिकल कालेज, एफएच मेडिकल कालेज, केडी मेडिकल कालेज, केडी डेंटल कालेज और कृष्ण मोहन मेडिकल कालेज में प्रवेश लेंगे।इसके साथ ही एसएन मेडिकल कालेज में नर्सिंग कालेज की 40 में से 29 सीटों में प्रवेश हो चुका है। इसकी काउंसलिंग लखनऊ में चल रही है।जल्द ही अगली काउंसलिंग होगी, जिसमें शेष सीटें भरी जाएंगी।प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि शासन को बीएससी नर्सिंग में 58 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।प्रस्ताव को अगर मंजूरी मिल गई तो बीएससी नर्सिंग में कुल 98 सीटें हो जाएंगी

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.