इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन परीक्षा के लिए आमरण अनशन पर बैठे सात छात्रों की बिगड़ी तबीयत

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

बुधवार को अनशन पर बैठे आशीष कुमार आदर्श यादव राकेश यादव पवन शर्मा आनंद कुमार और अभय कुमार की तबीयत बिगड़ गई। समर्थन देने पहुंचा एक छात्र वहीं गश खाकर गिर पड़ा। सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। डाक्टरों की टीम छात्रों की सेहत जांच रही

आनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर छात्रों का आमरण अनशन

प्रयागराज,  इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 22 अप्रैल से प्रस्तावित स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आफलाइन मोड में कराने के निर्णय के विरोध में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे सात छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तेज बहादुर सप्रु चिकित्सालय (बेली) में भर्ती कराया गया है। इसके बावजूद देर शाम तक इवि के प्रशासनिक अधिकारी अनशनरत छात्रों से वार्ता करने नहीं पहुंचे। इससे छात्रों में नाराजगी

आफलाइन परीक्षा के विरोध में आंदोलित हैं छात्र

कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा समिति ने स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आफलाइन मोड में कराने का निर्णय लिया है। इसके विरोध में छात्रों ने परिसर में हंगामा किया। इस पर कुलपति ने डीन साइंस प्रोफेसर शेखर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया। कमेटी ने गत सोमवार को छात्रों के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की, पर कमेटी कोई निर्णय नहीं ले सकी। इस पर छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर धरना दिया। मंगलवार को छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस बीच चीफ प्राक्टर ने छात्रनेता अभिषेक द्विवेदी, अमन शुक्ल और सत्यम कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई की है। सूचना पर चीफ प्राक्टर प्रो. हर्ष कुमार, असिस्टेंट प्राक्टर डा. संतोष कुमार सिंह, डा. विनम्र सेन सिंह, सुरक्षाधिकारी अजय सिंह जिला और पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे। यहां छात्रों से तीखी झड़प हुई। इसके बाद वहां से सभी को हटा दिया गया तो छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर बैठ गए। बुधवार को अनशन पर बैठे आशीष कुमार, आदर्श यादव, राकेश यादव, पवन शर्मा, आनंद कुमार और अभय कुमार की तबीयत बिगड़ गई। जबकि, समर्थन देने पहुंचा एक छात्र वहीं गश खाकर गिर पड़ा। सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। साथ ही डाक्टरों की टीम लगातार छात्रों की से

एबीवीपी ने दी आंदोलन की चेतावनी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई की आनलाइन बैठक बुधवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आफलाइन परीक्षा के विरोध में अब आंदोलन किया जाएगा। कुलपति को आनलाइन ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को परिषद कुलपति समेत समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी। साथ ही परिसर में चल रहे आंदोलन को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएगी। इकाई अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहाकि छात्रों के साथ यदि कोई घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। इस दौरान आलोक त्रिपाठी, अभिनव मिश्र, राजन तिवारी, सचेंद्र प्रताप सिंह, प्रकाश सिंह, अभिषेक पटेल, रिया, सिम्मी, अमर सिंह, हिमांशु ओझा, पुष्कर मिश्र, आदित्य सिंह, आजाद मिश्र आदि उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.