RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगज पश्चिमी _ उप श्रमायुक्त कार्यालय बरेली ने फतेहगंज पश्चिमी में साप्ताहिक बंदी में लगातार दुकाने खोलने वाले व्यापारियों को सम्मन जारी किए हैं दर्जन भर व्यापारियों को जारी सम्मन में साफ कहा गया है कि फतेहगज पश्चिमी में शुक्रवार के दिन बन्दी के वावजूद शासन व जिलाधिकारी के आदेश के अवहेलना कर रहे कस्वे के मुख्य पाँच दुकानदारों ने श्रम प्रवरत्न अधिकारी के यहाँ आकर कई वार समझाने के प्रयास किये जिसमे केशव गारमेंट,अनमोल गारमेंट, समेत दर्जन भर लोगो को साप्ताहिक बन्दी कानून का उल्लंघन न करने की सलाह दी थी परन्तु पूरा कस्वा बन्द होने के बाद केवल कस्बे के 5 प्रमुख दुकानदार किसी का आदेश मानने से इनकार करते हुए हर वार दुकाने खोल रहे थे जिन्हें देखकर बाजार की और दुकाने भी खुल रही थीं। जिलाधिकारी व श्रम विभाग समेत समाचार पत्रों में छपे मामले को श्रम विभाग के उच्चधिकारियों ने संज्ञान लिया और सम्मन जारी कर दिए साथ ही साफ कहा गया कि अगर अव दुकाने खुली मिली तो सम्बन्धित थाने में श्रम कानून के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी