राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली तहसील मीरगंज _ सत्याना मढ़ी मीरगंज में आयोजित उप्र जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) तहसील इकाई की मासिक मीटिंग में संगठन का विस्तार किया गया। तहसील अध्यक्ष कपिल यादव ने वरिष्ठ पत्रकार खेमपाल गंगवार, केसी शर्मा, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप, ओमकार गंगवार, इमरान अंसारी, सरफराज अंसारी, कमर बेग, सोनू गुप्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता मुराद बेग, नवीन कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में डॉक्टरराजेश शर्मा, को उपाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार शर्मा को महामंत्री, सौरभ पाठक को कोषाध्यक्ष, केपी सिंह को सचिव नामित किया। संरक्षक-निवर्तमान अध्यक्ष गणेश 'पथिक' ने सभी सम्मानित पत्रकारों से एकजुट रहकर संगठन को मजबूत बनाने, हर मीटिंग में नियमित रूप से सक्रिय सहभागिता करने, सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम नियमित रूप से करते रहने और सभी सक्रिय पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया। वरिष्ठ अधिवक्ता मुराद बेग ने पत्रकारों और समाज के प्रबुद्ध लोगों से नियमित रूप से आर्थिक सहयोग लेकर उपजा का एक कोष बनाकर जरूरतमंद पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने पर जोर दिया। केसी शर्मा ने आपसी मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। शारिफ हुसैन, शशांक गुप्ता, दिनेश पांडे, तूषेन्द्र यदुवंशी ,नत्थू लाल शर्मा, राघवेंद्र सिंह, ओमकार सिंह, ओमेंद्र पुरी गोस्वामी, नंदकिशोर, कौशलेंद्र गॉड, त्रिलोकी पाल, सुंदर राजपूत, वीरेंद्र मौर्य, रवि गंगवाल, सनी गोस्वामी ,आदर्श दिवाकर, आदि ने भी सहयोग किया। अगली मासिक मीटिंग दुनका में करने का भी निर्णय लिया गया।