![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_-bte53p_6.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
1 _ जनपद बरेली कस्बा शेरगढ़ निवासी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे को लेकर पूरा परिवार चिंता में डूबे हैं परेशान परिजनों ने भारत सरकार से अपने बेटे को सकुशल वापस बुलाए जाने और मदद की गुहार लगाई है गांव आसपुर खेड़ा निवासी साबिर अली का बेटा जावेद हुसैन 2016 में यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था मई 2022 में उसका अंतिम वर्ष की परीक्षा होनी बाकी है जावेद हुसैन के पिता साबिर अली ने बताया की परेशान बेटे जावेद ने यूक्रेन से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि वह अपने देश लौटना चाहता है यह हालात बेहद खराब है बेटे से फोन पर बातचीत के बाद पूरा परिवार चिंता में डूबा हुआ है जावेद हुसैन की मां मरियम, चाचा इशाक अली, बहन शहीदा बी एवं अन्य परिजन बेहद परेशान हैं ,
2 _ कस्बा शेरगढ़ निवासी मोहम्मद आसिफ खान भी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने 2016 में गए थे पढ़ाई पूरी कर अपने देश लौटने वाले थे मोहम्मद आसिफ खान के पिता जामिद रजा खान ने बताया कि उनके बेटे से हुई फोन पर बातचीत में बेटे ने बताया कि यहां के हालात बेहद खराब हैं खाने-पीने के दाम दुगने कर दिए गए हैं हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है अपने वतन लौटने के लिए फ्लाइट तक नहीं मिल रही है चारों तरफ से धमाकों की आवाजें आ रही हैं अपने बेटे मोहम्मद आसिफ से हुई बातचीत के बाद पूरा परिवार परेशान है बेटे के पिता जामिद रजा खान ने भी अपने बेटे को सकुशल भारत सरकार लाने की गुहार लगाई है