![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_12_2019-9bul51-c-2_19830593_23810.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी _ हाइवे पर कतार में खड़ी गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्राली रात में गायब हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच पूछताछ की। दूसरे मामले में मिल से मैली लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली को धनेटा के पास बदमाशों ने किसान से छीन लिया। बदमाश ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए। पुलिस घटना से इंकार कर रही है।
बहेड़ी क्षेत्र का किसान ट्रैक्टर से गन्ना का ट्राला लेकर डीएसएम शुगर मिल में तौल कराने को बुधवार शाम को मीरगंज पहुंचा। उसने गन्ना वाहनों की कतार में अपना ट्रैक्टर ट्राला लगा दिया। रात में खाना खाने ढाबा पर चला गया। वह करीब 11:30 बजे वापस लौटा तो लाइन से उसका ट्रैक्टर-ट्राला गायब था। किसानों ने उसे बताया उसके जाने पर कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राला को कतार से निकाल कर ले गए। सिंधौली चौराहा पर डयूटी दे रहे गार्डों ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी की चर्चा होने की बात कही। एसओ दयाशंकर ने बताया घटना से इनकार करते हुए कहा, किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी।
धनेटा के पास छीनी ट्रैक्टर ट्राली
क्षेत्र का किसान बुधवार को में मैली लेने ट्रैक्टर ट्राली से चीनी मिल पहुंचा। ट्रॉली में गन्ना की मैली लेकर किसान रात में घर लौट रहा था। धनेटा के पास बदमाशों ने उसे घेर लिया। मैली से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर बदमाश फरार हो गए। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस क्षेत्र में ऐसी किसी घटना से इनकार रही है।