![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220225-WA0115.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ टोल प्लाजा के पास हुआ सड़क हादसा बुलेरो ने मारी स्कूटी में टक्कर एक गम्भीर घायल अस्पताल में भर्ती बुलेरो फरार। जानकारी के अनुसार तविश और फ़ाईज़ रामपुर से बरेली जा रहे थे।फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी रोंग साइड से आती बुलेरो गाड़ी ने उनकी सुकुटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह दोनों लोग सड़क पर गिर गये।स्कूटी चालक तविश के सड़क पर गिरने से गम्भीर चोट आई उससे तत्काल पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।बुलेरो बाला गम्भीर चोट देख कर ख़िरका बाले रास्ते से फरार हो गया स्कूटी पूरी तरह छति ग्रस्त हो गई।