
RGA News बरेली
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेगा फूड पार्क का उद्घाटन नये साल में हो जाने के निर्देश दिये। मेगा फूड पार्क में खाने की गुणवत्ता को जांचने के लिये एक प्रयोगशाला खोली जाये। मेगा फूड पार्क के सभी अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बहेड़ी में विद्युत विभाग के 5 प्रकरण लम्बित है जिसमें धनराशि पूर्ण जमा न होने के कारण कार्यवाही की जा रही है। इस समय नगर निगम के द्वारा सड़क चैड़ीकरण तथा सफाई का कार्य प्रगति पर है जो कि जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि जिन जगहों पर अतिक्रमण है उसे तुरन्त हटाया जाये तथा जिन जगहों पर स्ट्रीट लाइटें अभी तक नही लगायी गयी है उन सभी जगहों पर एक सप्ताह के अन्दर स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़कों की मरम्मत होनी थी उनकी मरम्मत तथा गड्ढे मुक्त होने का कार्य पूर्ण हो चुका है।
बैठक में मा0 विधायक बहेडी श्री छत्रपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार, एस0डी0एम0 बहेडी ममता मालवीय, उपायुक्त उद्योग, जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।