![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_-bte53p_11.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज कस्बे के अलावा आसपास के क्षेत्रों एवं गांवों में भी ऐ मोमिनो नियाज दिलाओ इमाम की, भाखर के लाल साहिबे-आली मकाम की मुरादों-मन्नतों से जुड़ी हजरत इमाम जाफर सादिक की याद में कूण्डे की नियाज अकीदत व एहतराम के साथ दिलाई गई सभी जगह कूंडों की नियाज लगाई गई। कूंडे के मौके मुस्लिम समाज के घरों में महिलाओं ने खीर-पूड़ी बना कर घरों के एक पवित्र कोने में मिट्टी के कूण्डों में रख कर वहां नियाज दिलवाई। साथ ही बच्चो रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बुला-बुला कर बतौर तबर्रुक (प्रसाद) का सेवन करवाया। अलग-अलग घरों में मन्नत और हैसियत के मुताबिक व्यंजन बना कर शीरीनी पर फातेहा लगवाई गई। नियाज खाने और खिलाने को लेकर सुबह से रात तक बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। मीठी टिकिया आदि व्यंजन बना कर मिट्टी के कूंडों में रखे जाते हैं। इसलिए आम बोलचाल में इसे कूंडे शरीफ की नियाज कहते हैं। नियाज घर पर बुला कर ही खिलाई जाती है। घरों में नियाज नजर का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लोगों को तबर्रुक खिलाया गया। कई जगह दावतों का दौर भी चला। हजरत इमाम जाफर सादिक की याद में क्षेत्र में नियाज नजर का सिलसिला रहा। मीरगंज के चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी, अनबार खां पूर्व प्रधान, शारिफ हुसैन, चम्मू खां,(दियोरिया अब्दुल्लागंज) फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, सभासद डॉक्टर मोइनउद्दीन अंसारी, पत्रकार सरफराज अंसारी , गला कोटेदार शकील अहमद अंसारी, पूर्व सभासद अब्दुल वाजिद अंसारी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान अंसारी, व्यापारी नईम उद्दीन, युसूफ सकलैनी, शरीफ सकलानी, अब्दुल कादिर खान, आदि के आवास पर खास नजर पेश की गई। इसी तरह तदुपरांत फतेहा ख्वानी के बाद दुआएं खैर की। इस मौके पर तमाम अकीदतमन्द मौजूद रहे।