![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220227-WA0028.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी में दो अलग अलग सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को राहगीरो की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। पहले हादसे में थाना मीरगंज के मोहल्ला अफ़सरयान निवासी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं मीरगंज तहसील प्रभारी सोनू गुप्ता के भाई अमित गुप्ता अपने निजी किसी कार्य से मोटरसाइकिल (बाइक) से बरेली गए थे वहां से वापस लौटते वक्त नेशनल हाईवे उनासी चौराहे पर से पहले से गलत साइड से सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह रोड पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनके सिर समेत पूरे शरीर पर गहरी चोटें आई है। राहगीरों की मदद से उनको पास के ही राजश्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है, वहां मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर उनका ट्रीटमेंट किया और एक्स-रे कराया एक्स-रे में घायल अमित गुप्ता की नाक की हड्डी टूटी पाई गई और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें भी आई हैं जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही अज्ञात बाइक सवार टक्कर मारने के बाद अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो बाइक को फतेहगंज पश्चिमी थाने में खड़ा कर लिया है। घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे परिजन, सड़क हादसे में घायल अमित गुप्ता के भाई पत्रकार सोनू गुप्ता ने फतेहगंज पश्चिमी थाने पहुंचकर बाइक नंबर सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध तहरीर दी है
2 _ दूसरे हादसे में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी श्रीपाल दिवाकर शाम चार बजे के करीब बाइक के द्वारा फतेहगंज पश्चिमी कस्बे अपने घर लौट रहे थे। शाही रोड पर वीएसएफ कैम्पस के सामने पहुंचने पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। उनके भी सिर समेत पूरे शरीर मे गंभीर चोटें आई है। राहगीरो ने उन्हें कस्बा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।