आगरा में यमुना किनारे मिली युवती की लाश, सच आएगा सामने हत्‍या या खुदकशी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में आया कारण सामने पसली की हड्डियां टूटने से हुई थी शालू की मौत। रविवार को जवाहर पुल के नीचे मिला था शव। बल्केश्वर की शालू की रेलिंग से गिरकर मौत की आशंका। पुलिस कर रही है जांच।

 आगरा में यमुना किनारे मिली युवती की लाश, सच आएगा सामने हत्‍या या खुदकशीआगरा में युवती की लाश के मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।

आगरा,। बल्केश्वर के अनुराग नगर निवासी शालू की मौत पसली टूटने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर में भी चोट आई है। जिससे आशंका है कि उसकी मौत पुल से गिरकर हुई थी। पुलिस छानबीन कर रही है कि वह हादसे का शिकार हुई या खुदकुशी की।

अनुराग नगर निवासी शालू शनिवार की रात को आठ बजे घर से निकली थी। परिवार के लोग उसे खोज रहे थे। इसी दौरान रविवार की सुबह जवाहर पुल के नीचे यमुना किनारे उसका शव मिला था। स्वजन द्वारा रिश्तेदार पर शक जताने पर पुलिस ने उसे पूछताछ की।उसके मोबाइल में शालू से बातचीत की रि

सीओ हरीपर्वत सत्य नारायण के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण पसली की हड्डियां टूटने बताया गया है। हड्डी टूटने पर वह हृदय, फेफडे आदि क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इनसे अत्यधिक खून बहने से मौत होती है। एक चोट युवती के सिर में भी लगी है। जिससे आशंका है कि वह पुल से गिरी होगी। मामला हादसा है या खुदकुशी का, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। स्वजन ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। वह तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

चीखी थी मम्मी, रेलिंग पर मिला जूता

पुलिस के अनुसार स्वजन से मिली जानकारी के अनुसार शालू आखिरी बार उसकी बात फुफेरे भाई शिव कुमार से हाे रही थी। वह उनके घर में ही रहता है। उसके मोबाइल में शालू की रिकार्डिंग मिली है। जिसमें वह कह रही है कि वाटर वर्क्स पर हूं। शालू का शव यमुना में जहां मिला, वहां पानी नहीं है। उसका एक जूता भी रेलिंग में फंसा हुआ मिला था। पुलिस के अनुसार शालू के पास शिव कुमार के एक दोस्त का फाेन आया था। उसने बताया कि शिव कुमार नशे में है, उसे ले जाओ। जिसके बाद शालू घर से गई थी। इधर, शिव कुमार घर आ गया। शालू के मोबाइल पर किसी और का फाेन आया था। तभी वो मम्मी चीखी, जिसके बाद फोन कट गया। वह पुल से गिर गई थी। उसके चीखने का पता पुलिस को रिकार्डिंग से चला। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.