महादेव को प्रसन्न करने के लिए महामृत्युंजय जाप के साथ इन चीज़ों से करें उनकी पूजा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

MahaShivratri 2022 वैसे तो भगवान शिव मन की भक्ति से ज्यादा प्रसन्न होते हैं लेकिन कुछ ऐसे फूल और फल हैं जो उनको अति प्रिय है इसलिए आज के दिन की जाने वाली पूजा में उन्हें खासतौर से शामिल करना चा

महादेव की अलग अलग तरह की मूर्तियां

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। तो उनके महामिलन को धूमधाम और पूरे उत्साह के साथ शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है।

शिवलिंग की क्यों की जाती है आज पूजा?

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव अपने शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे तब सबसे पहले ब्रम्हा जी और भगवान विष्णु ने पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की थी। इस वजह से महाशिवरात्रि के दिन खासतौर से शिवलिंग की पूजा करने का महत्व है

महामृत्युंजय जाप के लाभ

ऐसा माना जाता है कि महामृत्युंजय मंत्र को जपने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। शरीर लंबे समय तक बीमारियों से मुक्त रहता है। स्नान के दौरान इस मंत्र को जपने से शरीर सेहतमंद रहता है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवजी की इन चीज़ों से करनी चाहिए पूजा

1. बेलपत्र

पुराणों में बेलपत्र को शिवजी की तीसरी आंख बताया गया है। भगवान को यह अति प्रिय है। अगर आप शिवजी को बेलपत्र चढ़ाते हैं तो आपकी 

2. भांग

भगवान शिव को भांग भी काफी पसंद होता है। इसको लेकर ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान महादेव ने गले में विष धारण कर लिया था। यह विष इतना ज्यादा गर्म था कि भगवान शिव को गर्मी लगने लगी थी जिसके बाद भगवान शिव ने भांग का सेवन किया।

3. पीपल के पत्ते

अगर आपको कहीं भी बेलपत्र न मिले तो आप पीपल के पत्ते भी पूजा में उन्हें चढ़ा सकते हैं। ये भी उन्हें बेलपत्र जितना ही प्रिय है।

4. धतूरा

शिव की पूजा में धतूरा भी चढ़ाएं ये भी उन्हें अतिप्रिय है।

5. दूर्वा

दूर्वा में अमृत का वास माना जाता है इसलिए भोले शिव को प्रसन्न करने के लिए दूर्वा घास जरूर चढा़ना चाहिए।

6. दूध

शिवलिंग पर पानी के साथ दूध चढ़ाने से भी भगवान खुश होते हैं।

7. अपामार्ग के पत्ते

भोलेनाथ को अपमार्ग के पत्ते अर्पित करने से सुख-समृद्धि के साथ संतान की प्राप्ति होती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.