![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20220301_140951_876.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ खंडेलवाल कॉलेज बरेली में एन0 एस0एस0 के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह हुआ ।जिसका प्रारंभ महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ0 आर0 के 0सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। सर्वप्रथम स्वमसेविका साक्षी व आराधना द्वारा पिछले सात दिनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।जिसमें उन्होंने सात दिन में कराए गए सभी गतिविधियों को बताया कि किस तरह ग्राम अदुपुरा में वॉल पेंटिंग ,सफाई स्वच्छता, नारी सशक्तिकरण व कौशल विकास हेतु युवा विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया ।कार्यक्रम में स्वमसेवकों व सेविकाओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने शिविर केअपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि इस कैंप के दौरान कराए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से उन्होंने क्या -क्या सीखा । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास करने से उनमें जल्दी उठने की आदत का विकास हुआ व उनके द्वारा प्रण भी लिया गया कि अब वह रोज सुबह जल्दी उठकर योगाभ्यास अवश्य करेंगे। अदुपुरा गांव से प्रधान तथा निवासी श्री लक्ष्मण यादव जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और उन्होंने बताया कि किस तरह स्वयंसेवकों ने उनके गांव में जाकर वॉल पेंटिंग तथा सफाई के द्वारा उन्हें जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन आराधना एवं हिमेश के द्वारा किया गया। और धन्यवाद ज्ञापन स्वाति गुप्ता के द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के महानिदेशक श्री अमरेश कुमार जी , प्राचार्य डॉ आर 0के0 सिंह सर एवं प्रवक्ता डॉ0 शिव स्वरूप शर्मा जी ने विद्यार्थियों की इस कार्य के लिए सराहना की और उन्हें आशीष दिया और कहा कि वह आशा करते हैं, कि आगे भी सभी स्वमसेवक इसी तरह के कार्यों को करते रहेंगे । कार्यक्रम एन0एस0एस0 अधिकारी सविता सक्सेना के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में डॉ0रेखा गंगवार, डॉ निशा दिनकर , व शिक्षा संकाय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।