रामलीला संचालन समिति ने बैठक कर कार्यक्रम की दी जिम्मेदारी

Praveen Upadhayay's picture

राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

बरेली:- दिनांक 12 मार्च 2022 से प्रारम्भ होकर 29 मार्च 2022 तक बड़ी बमनपुरी बरेली में फाल्गुन मास में होने वाली देश की एक मात्र विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक 162 वीं रामलीला को भव्य बनाने हेतु व सहयोग एकत्र करने हेतु नृसिंह मंदिर में बैठक कर विचार विमर्श किए।
आप सभी बरेली वासियो से निवेदन है कि रामलीला को भव्य बनाने हेतु सहयोग प्रदान करे  बैठक में संचालन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम हेतु अपने अपने विचार रखें साथ ही संचालन प्रमुख विवेक शर्मा ने सभी को कार्यक्रम केे कार्यों की जिम्मेदार दी बैठक में पार्षद सर्वेश रस्तोगी, विशाल मेहरोत्रा, नीरज रस्तोगी, अंशु सक्सेना, नवीन शर्मा, मनोज शर्मा, सोनू पाठक ,गौरव सक्सेना, शिवम रस्तोगी एवं मीडिया प्रभारी प्रवीण उपाध्याय आदि मौजूूद रहे

आयोजक:- 
समस्त राम भक्त व राम के सेवक/
कार्यवाहक संचालन समिति 2022 
श्री राम लीला सभा (रजि.) ब्रहमपुरी बरेली ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.