पीएम मोदी जौनपुर-चंदौली में आज करेंगे रैली, मऊ और आजमगढ़ में गरजेंगे शाह

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Vidhan Sabha Election 2022 यूपी चुनाव के अगले दोनों चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं जिन पर खास तौर पर भाजपा की नजर है। अंतिम चरण के लिए भाजपा ने अपने संगठन की ताकत लगा दी है

UP Vidhan Sabha Election 2022: वाराणसी में चलेंगी संगठन की बैठकें।

लखनऊ। विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 54 सीटों का यह मतदान काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी है। यहां से भाजपा अच्छी बढ़त लेना चाहती है, वहीं जातीय समीकरणों से सपा मुखिया अखिलेश यादव उम्मीदें लगाए बैठे हैं, क्योंकि उनका संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की विधानसभा सीटें भी इसी चरण में हैं। इसे देखते हुए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। स्वयं प्रधानमंत्री गुरुवार को जौनपुर और चंदौली में रैलियां करने जा रहे हैं। पीएम गुरुवार को जौनपुर और चंदौली में रैली को संबोधित करेंगे। 

छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं, जिन पर खास तौर पर भाजपा की नजर है। माफियाराज को कुचलने का जो दावा भाजपा करती है, उसका असर पूर्वांचल में ही रहा है, वह भी खास तौर पर सातवें चरण में शामिल मऊ, गाजीपुर जैसे जिलों में। योगी सरकार ने लगातार मुख्तार अंसारी पर निशाना भी साधा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर शहर सहित छठवें चरण की 57 सीटों पर गुरुवार को मतदान है। इसके बाद सातवें चरण में 54 सीटों के लिए सात मार्च को वोट पड़ने हैं। इस अंतिम चरण के लिए भाजपा ने अपने संगठन की ताकत लगा दीशभर से सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज यहां लगा दी गई है। प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी जौनपुर के टीडी कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, जाफराबाद और केराकत विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त जनसभा होगी। इसके बाद मोदी चंदौली के नवीन कृषि मंडी स्थल के पास रैली को संबोधित करेंगे। इसमें चंदौली, सकलडीहा, सैयदराजा और चकिया विधानसभा क्षेत्र की जनता रहेगी। रैलियों का प्रसारण सभी इंटरनेट 

इसी तरह केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 12.30 बजे मऊ स्थित मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र के जनता स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीपुर फील्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे आजमगढ़ की लालगंज विधानसभा सीट के एसबीई इंटर कालेज, लहुवा कला सभा करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर के वरिष्ठ वाराणसी पहुंच चुके हैं। वहां गुरुवार को संगठन की कई बैठकें भी होनी हैं

गोरखपुर में वोट पड़ेंगे, दूसरे जिलों में रैलियां करेंगे योगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन अपनी सीट पर प्रचार करने की बजाए वह प्रदेश को मथने में जुटे रहे। अपनी सीट पर नामांकन के बाद उन्होंने सिर्फ मंगलवार को रोड शो किया। गुरुवार को वह सुबह सात बजे अपना वोट डालने के बाद सातवें चरण के प्रचार के लिए रवाना हो गए। सीएम योगी सुबह 11.45 बजे जौनपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 2.15 बजे गाजीपुर के गहमर इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर तीन बजे गाजीपुर के ही मुहम्मदाबाद स्थित अष्ट शहीद इंटर कालेज, शाम चार जहूराबाद के कासमाबाद स्थित नेशनल इंटर कालेज और शाम पांच बजे वाराणसी में बल्देव इंटर कालेज पिंडरा में जनसभा करेंगे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.