यूक्रेन में फंसे धौरा टांडा निवासी मोहम्मद शाहबाज के घर लौटने पर मना जश्न   

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह                 

जनपद बरेली भोजीपुरा _ यूक्रेन में फंसे धौरा टांडा नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 निवासी अब्दुल वहाब का पुत्र मोहम्मद शाबाज यूक्रेन के उजोड शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे उनके सकुशल अपने (वतन) घर वापस लौट आने पर उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत हुआ परिजनों की मुस्कान वापस आ गई छात्र ने बताया कि वह हंगरी देश की सीमा के पास मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है यूक्रेन पर रूस द्वारा किए जा रहे हमले से लोगों के दिलों में गुस्सा डर दोनों हैं पड़ोसी शहर खारकीव व कीब में ज्यादा हमले हुए हैं छात्र मोहम्मद शाहबाज ने बताया की उनका मेडिकल कॉलेज हंगरी देश की सीमा के पास था जिसके चलते बॉर्डर से हंगरी पहुंचे इसके बाद हंगरी से  28 फरवरी की रात भारतीय विमान ने उड़ान भरी यह विमान यूक्रेन से अन्य छात्रों को लेकर मंगलवार सुबह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा एयरपोर्ट पर छात्रों की अगुवाई करने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे और बधाई दी इसके बाद वह अपने पिता अब्दुल वहाब एवं अन्य परिजन मोहम्मद जिरार, मोहम्मद फरहान नूर, मुगीस रजा, रहीस  के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से  (बरेली)  अपने घर पहुंचे छात्र के पिता अब्दुल वहाब ठेकेदारी का कार्य करते हैं एवं अन्य परिजन मोहम्मद जिरार  एमबीए कर नौकरी की तलाश में हैं मोहम्मद असरार अपना बिजनेस करते हैं शाहबाज के घर लौटने पर परिजनों के इलावा  गांव मैं भी खुशी का माहौल है लोग उनके घर पहुंच कर छात्र को दुआएं दे रहे हैं,                            

जानकारी के मुताबिक खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले बरेली के शाहजहांपुर रोड स्थित गांव उडला जागीर के डॉक्टर तफज्जुल, और फतेहगंज पश्चिमी के डॉक्टर आशिफ एवं इज्जत नगर के थाना क्षेत्र की डॉक्टर सना खान और जावेद हुसैन अभी फंसे हुए हैं इन सभी के  परिजन अपने बच्चों की आंखें बिछाए रहा देख रहे हैं

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.