मीरगंज में श्रीमद् भागवत कथा से पहले निकाली कलश यात्रा,

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली तहसील मीरगंज कस्बे के मोहल्ला मेवात टीचर कालौनी में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ शनि देव व्रहमदेव स्थल प्रांगण में मंगल बार को साप्ताहिक विशाल श्रीमद् भागवत श्रीमद  कथा का शुभारम्भ हो गया और यह कथा दिन व रात्रि दौरान आगामी 08 मार्च रात्रि में संपन्न होगी। वुधबार की दोपहर में शनि देव मंदिर स्थल पर पीले वस्त्र (परिधान) पहन कर महिलाएं पहुंचीं और उसके बाद पंडित रोहित आनन्द शास्त्री ने विधि विधान से कलश पूजन कराया उसके बाद महिलाएं बैंड बाजे की तरंगों के साथ पूरे नगर में विचरण करती हुए पुनः मंदिर पहुंचीं। इसके उपरांत मथुरा से आयी कथा व्यास साध्वी ललिता शास्त्री ने श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ करने के साथ ही कथा का सारगर्भित बताया और कहा कि कथा सुनने से मनुष्य के कष्टों का निवारण होता है। मनुष्य सांसारिक भव सागर की वैतरणी से आसानी से पार उतर जाता है। इस दौरान व्यवस्थापक के तौर पर पंडित सतीश चंद्र तिवारी, ओम प्रकाश गंगवार, सोवरन सिंह, ओमकार गंगवार, टिंकू शर्मा, लक्ष्मण स्वरूप् गंगवार, खेमपाल, हेमचंद्र मेठ के अलावा कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं में सीता गुप्ता, तृष्णा सिंह, मीना गंगवार, ममता, आदि तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.