छा रहा है भगवा गुलाल, बाजार में पिचकारी की है खूब डिमांड

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Holi 2022 कोरोना की तीसरी लहर खत्‍म होने के बाद होली के रंग में अब हर कोई रंगने लगा है। होलिका जुटाने की तैयारी तेज हो गई हैं वहीं बाजार पिचकारी गुलाल और रंगों से दिखने लगे हैं। इस बार भगवा गुलाल की जबरदस्त डिमां

होली के रंग में अब हर कोई रंगने लगा है। होलिका जुटाने की तैयारी तेज हो गई हैं।

अलीगढ़,। होली के रंग में अब हर कोई रंगने लगा है। होलिका जुटाने की तैयारी तेज हो गई हैं, वहीं बाजार पिचकारी, गुलाल और रंगों से दिखने लगे हैं। इस बार भगवा गुलाल की जबरदस्त डिमांड है। बाजार में लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। इसे देखते हुए दुकानदारों ने भी आर्डर दे दिए हैं। हालांकि, पिचकारी की डिमांड काफी है। कोरोना काल में फैक्ट्री आदि बंद होने के चलते आपूर्ति के हिसाब से उनका निर्माण नहीं हो पाया था। होली नजदीक आते ही अब डिमांड बढ़ने लगी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार शहर में थोक दुकानदारों 

बाजार में बढ़ रही रौनक

दो साल से काेरोना के चलते बाजार कुछ सुस्त रहे। मगर, इस बार कोरोना कम होने से बाजार में तेजी से रौनक लौटी है। अभी हाल में महाशिवरात्रि पर्व पर भी कांवड़ियों के सैलाब में देखने को मिला। बाजार में जबरदस्त सामानों की बिक्री हुई। अब दुकानदारों की निगाह होली पर टिक गई है, उन्हें उम्मीद है कि इस बार होली पर भी रंग, गुलाल और पिचकारी आदि की खूब बिक्री होगी। गुरुवार को छिपैटी, महावीरगंज, बारहद्वारी आदि बाजारों में होली से जुड़ी चीजें आने लगी हैं। भगवा गुलाल की जमकर खरीदारी हो रही है। इस बार तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लाल, पीले गुलाल की डिमांड हुआ करती थी। उधर, दिल्ली से पिचकारी की सप्लाई न होने से बाजार में पिचकारी की काफी कमी है। इसमें हाथ वाली पिचकारी, छोटी बंदूक आ

दुकानदार बोले

बाजार में पिचकारी की कमी है। कोरोना के चलते फैक्ट्री बंद होने के चलते काम नहीं हो पाया था। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे दुकानदार काफी पिचकारी की मांग कर रहे हैं।

केएल गुप्ता, दुकानदार

इस बार भगवा गुलाल की काफी डिमांड है। ग्राहकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। दो साल से बाजार काफी सुस्त था, इस बार बाजार से काफी उम्मीद है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.