समाजसेवियों व पार्षदों ने मिशन इंद्रधनुष को कामयाब बनाने की अपील की

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली _ आज यूपीएससी बाकरगंज में उत्तर प्रदेश में शुरू होने जा रहे मिशन इंद्रधनुष की तैयारियो को लेकर एक बैठक केंद्र प्रभारी डॉक्टर विजेंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दरगाह आला हज़रत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने 0-5 तक कि बच्चों को मिशन इंद्रधनुष अभियान में शामिल होकर टीकाकरण अवश्य कराए। आगे कहा कि बच्चे हमारे देश का मुस्तक़बिल (भविष्य) है। बच्चे स्वस्थ रहेगें तो देश तरक्की करेगा। 
      बैठक में पार्षद अखलाक अहमद, अब्दुल सलीम अंसारी, आरिफ,सलीम पटवारी,समाजसेवी शरीफ अली,जुहैब रज़ा डॉक्टर पम्मी,डॉक्टर शरीफ अंसारी,डॉक्टर कमाल रहमान, सेक्टर वार्डेन असद ज़ैदी,अदनान अली,आदि ने भी मिशन इंद्रधनुष के साथ कोविड वैक्सीन में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन एएनएम दीपिका उपाध्याय ने किया। आखिर में सभी का आभार डीएमसी डॉक्टर इरशाद ने किया। बैठक यूनीसेफ से फरहीन स्वास्थ्य विभाग की सरिता विष्ट,नेहा सिंह आदि लोग शामिल रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.