![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_-bte53p_13.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली नवाबगंज_घरेलू कलह के चलते ब्यूटीशियन ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका की मां ने बेटी की हत्या करने का आरोप में थाने में तहरीर दी है बरेली के गोसाई गोटिया का फूल बाबू कारपेंटर का कार्य करता है उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है उसके पड़ोस में ही राकेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हो उनकी बड़ी बेटी कीमती देवी घर के पास में ही ब्यूटीशियन चलाती थी उधर से आने-जाने के दौरान फूल बाबू और कीमती देवी में प्रेम प्रसंग हो गया 6 माह पूर्व फूल बाबू उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और कोर्ट मैरिज कर ली युवती के परिजनों ने बरेली के थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कोर्ट में उसके बयान होने पर उसने खुद को बालिग बताते हुए प्रेमी से विवाह कर लेने और उसके साथ रहने की बात कही थी 20 दिन पूर्व वह दोनों कस्बे के रामलीला मैदान के रहने वाले विजयपाल राठौर के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे बताया जा रहा है गुरुवार को पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था शाम को कीमती देवी का शव पड़ा हुआ मिला जबकि पति फूल बाबू घर से फरार था मृतिका की मां राजकुमारी का आरोप है कि बेटी के पति ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी है घटना की तहरीर मृतका की मां की ओर से थाना नवाबगंज में दी गई है उसकी मां राजकुमारी, बहन काजल ,और पूजा और अन्य परिजनों काका रो रो कर बुरा हाल है