![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220305-WA0249.jpg)
RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली I पूजा गिल पुत्री स्व ० वीर सिंह गिल निवासी हाल इस्लाममियों ग्राउन्ड के पास सिविल लाइन्स थाना कोतवाली जिला बरेली की रहने वाली हूँ प्रार्थिनी के पिता की मृत्यु 13.10.2008 हो चुकी है विधवा माँ व एक बहन है प्रार्थिनी की माता श्रीमती सुनीता गिल ने प्रार्थिनी की शादी बहुत अरमान से करीब 8 लाख रूपये खर्च कर अमित शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी गुडगावा टिम्बर मचेन्ट नियर भूतेश्वर मंदिर वसई रोड गुडगांव हरियाणा के साथ दिनांक 14.022019 को होटल श्री जवाहर पैलेस सिटी स्टेशन रोड बरेली पर की थी मेरी शादी में हर जरूरत का सामान दिया गया था विवाह में अपाचे मोटर साईकिल मांगी थी न देने पर एक बार शादी तोड़ दी जिसकी लिखा पढ़ी भी हुई थी मगर बाद में आश्वासन दिया कि बिना मोटर साईकिल शादी कर दो तब दिनांक 14.02.2019 को शादी हुई प्रार्थिनी विदा होकर अपनी ससुराल गयी तो देखा कि धोखा देकर शादी की घर मे लैटरीन तक नहीं थी खेतों में शौच को भेजते थे लड़के के मौसेरे बहनोई ने कहा था कि गुड़गांव में अपना मकान है , मेडिकल स्टोर है गांव में खेती की जमीन है तथा मकान है परन्तु सब झूठ निकला । ससुराल मे पति अमित शर्मा , ससुर राम प्रकाश शर्मा , सास सुमन शर्मा नन्द कोमल शर्मा एवं लड़के के मौसेरे बहनोई हरीराम शर्मा पुत्र मुन्ना लाल जो कि शादी का बिचपई भी था वह विकासनगर दुकान उत्तमनगर दिल्ली 59 में रहता है ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया कहा तेरी माँ झूठी है शादी में मोटर साईकिल तक नही दी घटिया सामान दिया है मेरा पति तथा ससुर शराब पीकर मुझे मारते थे कम दहेज के ताने सभी , सास , ससुर , नन्द व बिचपई मिलकर देते थे पहली ही विदा के बाद दूसरी विदा मे दिनांक 14.04 2019 को हुई तो सास ने गालिया दी मुझे मेरे पति से पिटवाया कहा अपनी प से 10 लाख रूपये लेकर आ तो किचिन लैटरीन व तेरे रहने का कमरा बनेगा बरना पति पत्नी को एक साथ नहीं रहने दूँगी मेरे पति का चरित्र भी अच्छा नहीं है वह रात भर गायब रहते हैं और मुझ पर रूआव दिखाते हैं कहते हैं देख रात में में इस लड़की के साथ घर में हूँ फोटो दिखायें थे मेरा मुझसे सम्बन्ध नहीं रखता था मेरी सास नन्द मुझे सबने बुरी तरह परेशान किया ताने दिये मारपीट की आखिरी बार दिनक 28.10. 2019 को गोवर्धन पूजा वाले दिन मेरे पति , सास , ससुर व नन्द मुझे लेकर बरेली आये मुझे में म ेरे मायके वापस छोडा कहा 10 लाख हो तो भेजना वरना तलाक ले लो मेरे पति मुझे फोन पर भी गाली देते थे कहते थे मेरे माता पिता मेरी दूसरी शादी है रिश्ता बिपचई हरीराम शर्मा लाये है अब शादी 20 लाख रूपये में तय हुई है तू जा तुझे तलाक दूंगा प्रार्थिनी की माँ द्वारा शादी में दिये गये सोने के झाले . सोने की चैन , सोने की अंगूठी , पायल मारपीट कर सास ने छीन ली । मै बहुत परेशान हूँ यह दहेज के लोभी लालची है मेरा जीवन इन लोगों ने तवाह बर्बाद कर दिया है । कर प्रार्थना है कि इन दहेज के लोभी लालची लोगो के विरुद्ध मेरी रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे ।