लड़की की शादी के खातिर बेची खेत की मिट्टी दबंगों ने नहीं दी रकम की एसएसपी से शिकायत

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली I द्वारिका प्रसाद पुत्र राम भरोसे निवासी बहजुईया जागीर , थाना सी ० बी ० गंज , जिला बरेली का निवासी हूँ । करीब 6 माह पूर्व प्रार्थी की लड़की की शादी तय हो जाने पर जरूरत पड़ने पर प्रार्थी ने अपने तीन बीघा खेत की तीन फिट गहरी मिट्टी उठवाने को अमर पाल मो 0 न 0 9568245692 , व सुनील मो 0 नं 0 8937982646 निवासीगण रोटा थाना किला जिला बरेली से सौदा किया था परन्तु इन दोनों ने रातोरात जी ० सी ० बी ० मशीन लगवा कर तीन की जगह 6 7 फिट गहरी मिट्टी उठा ली जिसका बाद में पता चला इन्होंने प्रार्थी को खेत को तालाब में बदल डाला है , जब प्रार्थी ने दोनो से ऐतराज जताया तो दोनो ने खेत में मिट्टी डलवाने या पैसा की बात कह ? परन्तु 6 माह बीत जाने पर भी न खेत भरा न पौसा दिया उल्ट कुछ कहन पर जान से मारने की धमकी लगातार दोनों दे रहे हैं ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.