

RGAन्यूज़
एसजीपीजीआइ थाना क्षेत्र में अक्सर चेन छिनैती की घटनाएं होती हैं लेकिन शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने जैसे ही एक फौजी की पत्नी की चेन लूटने की कोशिश की तो वह पूरी ताकत से भिड़ गई। महिला घायल तो हो गई लेकिन चेन लू
सीमा ने हिम्मत नहीं हारी और लुटेरों से मुकाबला करती रहीं और अपनी चेन ब
लखनऊ, पीजीआइ इलाके में चेन लूट की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को पीजीआइ और आशियाना थाना की सीमा पर एयर फोर्स से सेवानिवृत जयप्रकाश की पत्नी सीमा से चेन लूटने की कोशिश की। दुर्गापुर निवासी सीमा ने बहादुरी का परिचय दिया और बदमाशों से भिड़ गईं। खुद की जान की परवाह किए बिना सीमा ने हिम्मत नहीं हारी और लुटेरों से मुकाबला करती रहीं और अपनी चेन बचा ली। इस छीना झपटी में
दुर्गापुर में रहने वाली सीमा गुप्ता शनिवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित शहीद नगर में दुकान पर गई थीं। खरीदारी कर वापस लौटते समय पीछे से आए दो बदमाश उनकी चेन छीनने लगे। सीमा ने चेन छीनने वाले बदमाश का हाथ पकड़ लिया और उससे भिड़ गईं। बदमाशों ने सीमा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। सीमा खड़ी हुईं और बदमाश के हाथ से चेन छीन लिया। इस दौरान चेन भी टूट गई। सीमा की बहादुरी देख आसपास के लोग उस ओर दौ