

RGAन्यूज़
Lucknow Crime News लखनऊ पुलिस के मुताबिक एमसी सक्सेना ग्रुप आप कालेज के चेयरमैन डा. एमसी सक्सेना उनकी पत्नी दो बेटियां और बहू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस की टीमें अब पांचों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं
लखनऊ, । एमसी सक्सेना ग्रुप आफ कालेज में स्थित आरआर सिन्हा अस्पताल मेंं मजदूरों को बंधक बनाकर वीगो और इंजेक्शन लगाने के मामले में न्यायालय ने पांच के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है। एनबीडब्ल्यू कालेज के चेयरमैन डा. एमसी सक्सेना, उनकी बहू, दो बेटी और पत्नी के खिलाफ जारी हुआ है। पुलिस की टीमें अब पांचों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं।
डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा ने बताया कि एमसी सक्सेना ग्रुप आप कालेज के चेयरमैन डा. एमसी सक्सेना उनकी पत्नी, दो बेटियां, बहू और बेटा डा. लव शेखर सक्सेना समिति में पदाधिकारी हैं। लव शेखर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के बाद से एमसी सक्सेना और समिति के अन्य लोग फरार चल रहे थे। इनके लिए न्यायालय में एनबीडब्ल्यू की अर्जी लगा गई थी। शनिवार को न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया। उधर, कालेज के साथ ही चेयरमैन के दोनों घरों पर सर्च वारं
तीनों जगह सर्च आपरेशन के लिए सरकारी विभाग के छह गवाह खोजे जा रहे हैं। छह गवाहों में दो-दो की तीन टीमें बनेंगी। उनके साथ पुलिस की टीमें तीनों ंस्थानों पर एक साथ दबिश देकर छानबीन करेंगी। पुलिस सर्च आपरेशन के दौरान तीनों स्थानों से साक्ष्य संकलन का काम करेगी। ध्यान रहे, बीते दिनों कालेज की मान्यता के लिए करीब 250 मजदूरों को बंधक बनाकर मरीज के रूप में भर्ती किया गया था। उन्हेंं वीगो और इंजेक्शन भी लगाए गए थे। सीतापुर निवासी मजदूर अंशू की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।