मेरठ के मंदिरों में देर रात तक नंदी को पिलाया गया दूध और जल, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

मेरठ में शिव मंदिर में नंदी की मूर्ति को देररात तक दूध और जल पिलाया गया। आस्था की वजह से शहर से देहात तक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। भौतिकी के जानकारों ने कहा विज्ञान की भाषा में यह कैपिलरी राइज। इंटरनेट मीडिया पर खबर 

Nandi Fed Milk मेरठ में मंदिरों में शनिवार की रात नंदी को दूध पिलया ग

मेरठ,। मेरठ शहर के एक शिव मंदिर में शनिवार की रात को नंदी की मूर्ति द्वारा जल पीने जाने की खबर ने भक्तों में हलचल मचा दी। सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र के लोग जल पिलाने के लिए मंदिर पहुंचने शुरू हो गए। नंदी के जल पीने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। देखते ही देखते शहर से लेकर देहात तक के कई और मंदिरों में भी जल और दूध पिलाने वालों की होड़

भक्तों का जमावड़ा

गढ़ रोड स्थित नेहरू नगर गली नंबर-दो में आशुतोष महादेव मंदिर है। शनिवार शाम इंटरनेट मीडिया पर नंदी की मूर्ति द्वारा जल पीने की सूचना वायरल हो गई। कुछ ही देर में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने शुरू हो गए। देखते ही देखते मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लग गया। व्यवस्था बिगडऩे पर पुजारी ने मंदिर के कपाट बंद कर दिए। जिस वजह से वहां एकत्र लोगों ने विरोध जाहिर करते हुए हंगामा कर दिया। लोगों को बामुश्किल समझाकर शांत कराया गया। भीड़ बढ़ती देख आसपास के लोगों ने मंदिर के कपाट दोबारा खुलवा दिए। इसके बाद श्रृद्धालु देर रात तक दर्शन कर वापस लौटते रहे। कुछ ऐसी ही तस्वीरें भावनपुर, बागपत रोड, जानी, सरधना में भी देखने को 

चमत्कार नहीं, सरफेस टेंशन है कारण

 

भौतिकी के जानकारों ने इसे चमत्कार नहीं बल्कि 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.