RGAन्यूज़
Russia Ukraine News दहशत के मंजर के बीच प्रियंजना शर्मा यूक्रेन के निवासियों की करना चाहती थीं मदद। युद्ध में घायल सैनिक और हमले में जख्मी लोगों की मरहम पट्टी कर उन्हें चिकित्सकीय सेवाएं देना चा
Russia Ukraine News: मुश्किल भरे हालातों में छोड़ने को नहीं थी तैयार।
बुलंदशहर,। Russia Ukraine News दहशत के मंजर के बीच भारतीय छात्रा प्रियंजना शर्मा यूक्रेन के निवासियों की मदद करना चाहती थीं। युद्ध में घायल सैनिक और हमले में जख्मी लोगों की मरहम पट्टी कर उन्हें चिकित्सकीय सेवाएं देना चाहती थीं। जिनके बीच कई साल गुजरों उन लोगों को मुश्किल भरे हालातों में छोड़ने के लिए वह तैयार नहीं थीं, लेकिन अनुमित नहीं मिलने पर उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। कड़ी चुनौतियों को पार कर युद्ध के माहौल से निकल वतन वापस आ गई। सकुशल घर पहुंचकर अब यूक्रेन के निवासियों की सलामती की दुआ कर रही हैं। वहां के भयावय मंजर को बताते हुए उनकी आंखें डबडबा रही
चांदपुर रोड निवासी धर्मा एंक्लेव निवासी चिकित्सक प्रदीप शर्मा ने बेटी प्रियंजना को मेडिकल की पढ़ाई कराने के लिए यूक्रेन भेजा। मां अंजना शर्मा ने भी सुनहरे भविष्य के सपनो सजों का बेटी को विदा किया। पांच साल से यूक्रेन की राजधानी कीव में रहकर बेटी माता-पिता के सपने को पूरा करने में लगी थी। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात खराब हो गए हैं। धमाकों की आवाज से दिल दहलने लगा। सैनिक और वहां के नागरिक जख्मी होने लगे। यह देख वह भावुक हो