![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_03_2022-minister_nandi_22524003.jpg)
RGAन्यूज़
UP Vidhan Sabha Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग लगातार दिखा। ट्विटर पर भी एक दूसरे के खिलाफ पार्टी नेताओं का वाक युद्ध हो रहा है। ऐसे में यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने ट्विटर पर सपा को
प्रयागराज,। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा और सपा में जबरदस्त रस्साकसी चल रही है। चुनावी सभाओं में दोनों दलों के नेता एक दूसरे को घेर रहे हैं। ट्विटर पर भी टिप्पणी से वे बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने ट्वीट किया है कि रस्सी जल गयी लेकिन ऐंठन नहीं गई। बची-खुची गर्मी भी शांत हो जाएगी।
ट्वीट में मंत्री नंदी ने लिखा कि पूर्वांचल इन नफरती सोच वाले लोगों को करारा जवाब देने के लिए कमर कस चुका है। गुंडों की बौखलाहट बता रही है कि पूर्वांचल की जनता सजग है। एक अन्य ट्वीट में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने लिखा है कि पूर्वांचल के भाई, बहनों ठगों, माफियाओं को पहचानिए। ये सिर्फ आपका वोट लूटने के लिए, आनन फानन में एक हुए हैं। एक तरफ लोक कल्याणकारी, विकासवादी, राष्ट्रवादी हैं और दूसरी तरफ कुर्सी के
माफिया मुख्तार के बेटे के वायरल वीडियो पर दी थी तीखी प्रतिक्रिया
पूर्व में मंत्री नंदी ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे के वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। मुख्तार के बेटे की ओर से अधिकारियों से हिसाब किए जाने और अखिलेश यादव को जानकारी देने की बात का वीडियो वायरल हुआ। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अखिलेश गुंडों को संभालो, माुिया और गुंडों पर मोदी, योगी का बुलडोजर चला ही र
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट किया- योगी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया
यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है। लिखा है कि योगी सरकार ने महिलाओं को उचित मौका देकर और उन पर भरोसा जताकर न उनमें आत्मविश्वास जगाया बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया है