![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_03_2022-fraud_22522031.jpg)
RGAन्यूज़
इज्जतनगर का रहने वाला नौजवान अभी छोटी-छोटी फिल्में बतौर प्रोजेक्ट बना रहा है। फिल्म में वह बतौर डायरेक्टर है। 40 मिनट की फिल्म चादर के लिए उसने टीम इकट्ठी करनी शुरू की। फेसबुक पर बने फिल्म ग्रुप का सहारा लेते हुए लाइन डायरेक्ट
धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
बरेली,। लाइन प्रोड्यूसर व चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर के चक्कर में फिल्म चादर फंस गई है। डायरेक्टर से आरोपितों ने लाखों रुपये की रकम हड़प ली। इसके बाद काम से इन्कार कर दिया। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने सात नामजद आरोपितों अभिनंदन शर्मा, अनुराग कुमार, सावन तिवारी, सौरव श्रीवास्तव, भावना राणा, दीक्षा सर्राफ, वेद प्रकाश व अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इज्जतनगर का रहने वाला नौजवान अभी छोटी-छोटी फिल्में बतौर प्रोजेक्ट बना रहा है। फिल्म में वह बतौर डायरेक्टर है। 40 मिनट की फिल्म चादर के लिए उसने टीम इकट्ठी करनी शुरू की। फेसबुक पर बने फिल्म ग्रुप का सहारा लेते हुए लाइन डायरेक्टर की मांग की। नईदिल्ली स्थित सेक्टर वन के महावीर बिहार द्वारिका के रहने वाले अभिनंदन शर्मा ने इसके लिए युवक से संपर्क किया। अभिनंदन के जरिए ही बिहार के अनुराग कुमार, लखनऊ के सावन तिवारी बतौर चीफ डायरेक्टर, दिल्ली के सौरभ श्रीवास्तव असिस्टेंट डायरेक्टर, दिल्ली की भावना राणा, दीक्षा सर्राफ व वेद प्रकाश को नियुक्त किया। 28 दिसंबर 2021 से एक जनवरी 2022 तक सभी लोग बरेली आ गए। शूटिंग की बात तय हो गई। इसी दौरान अभिनंदन ने अपने बैंक खाते में 3.20 लाख व सौरभ श्रीवास्तव ने 56 हजार 160 रुपये