मीरगंज में आवारा गोवंश बने मुसीबत:सरकारी संरक्षण के बावजूद प्रशासन बना लापरवाह, कई लोग हो चुके हैं चोटिल

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली तहसील मीरगंज _ कस्बे में आवारा और पालतू जानवरों से राहगीरों और वाहन चालकों का चलना हुआ मुश्किल, गाय के दूध में हमारा सर्वागीण विकास करने की सामर्थ्य होती है। मार्डन साइंस भी इस बात को मान चुकी है। यही कारण है कि इसे मां का दर्जा देते हुए गौमाता का नाम दिया जाता है। इसके बावजूद वर्तमान में गौवंश दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं।
सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी उन्हें संरक्षण नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण बड़ी संख्या में गोवंश कूड़ा कचरा खाकर सड़क पर बैठने के लिए विवश हैं,या फिर किसानों के लिए सिर दर्द बने हुए है। बेहद चिंताजनक बात ये है कि लोग गोवंश का दूध निकाल लेते हैं और उसके बाद उन्हें भटकने के लिए सड़क पर छोड़ देते हैं ।
ताज्जुब यह है कि न कोई धार्मिक और न ही कोई सामाजिक संगठन इस दिशा में विशेष ध्यान दे रहे हैं सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश कब कहां एक्सीडेंट का कारण बन जाए इसका किसी को अंदाजा नही है।
*इन जगहों पर मिलता है गौवंश का जमघट*
तहसील रोड मढ़ी सत्याना के पास सिरौली चौराहा चुरई दलपतपुर के जंगल में जहां पर आवारा गोवंश का जमघट लगता है तो कई बार ये जानवर सड़क के बीचोंबीच खड़े हो जाते हैं उसी स्थिति में सड़क पर आने जाने वालें के वाहनों से एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं और डर की वजह से वह लोग रुक जाते है।
बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी लाइनमैन शफीक अहमद अपने गांव म्यूडी बुजुर्ग से मीरगंज बिजली घर आ रहा था और सैजना गांव के पास सांड ने दौडा लिया और बाइक समेत रोड पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय सपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोवंश को लेकर कोई भी गंभीर नजर नहीं आता।
गायों को तो फिर भी गौशालाओं में जगह मिल जाती है, लेकिन सांडो की ओर कोई ध्यान नहीं देता सरकार को लापरवाही बरतने वालों पर शिकंजा कसना चाहिए। सड़कों पर बेसहारा घूमने के साथ ही यह गोवंश फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं । इसके अलावा सड़क पर कई बार यें वाहनों के आगे आ जाते हैं और दुर्घटना का कारण बन जाते हैं।कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं।
कुछ लोग जरूरत पूरी होने के बाद बछड़ों को खुला छोड़ देते हैं यह पूरी तरह गलत है ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए । सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले को गौवंश से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। सरकार गौवंश के लिए संरक्षण के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन नीचे बैठे अधिकारी लापरवाही का प्रदर्शन करते हुए सरकार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.