डी एस एम सुगर मिल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली तहसील मीरगंज _  डी एस एम शुगर मीरगंज में 4 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाले राष्ट्रिय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बड़े ही हर्ष और उल्लास किया गया, इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री आशीष शर्मा द्वारा कर्मचारियों को जागरुक करने के लिये लगाई गयी सुरक्षा उपकरण प्रदर्शनी का फीता  काटकर शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी के माध्यम से सभी कर्मचारियों को सुरक्षा से सम्बंधित विषयों से 10 मार्च तक लगातर जानकारी दी जाएगी। विभाग प्रमुख- मानव संसाधन श्री अरविंद गंगवार व कारखाना प्रबंधन श्री संजय कुमार सिंह एवं सुरक्षा श्री आवधेश दुबे द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई व इस वर्ष की सुरक्षा थींम तथा सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत कारखाने में संचालित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में सभी को अवगत कराया। उपाध्यक्ष श्री आशीष शर्मा द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए सुरक्षा थीम के अनुसार सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सुरक्षा के पप्रति जागरुक करने की शपथ दिलाई तथा बताया गया की सुरक्षा को जागरुकता व वचाव से ही प्राप्त किया जा सकता है, तथा सभी कर्मचारी आपस में एक दूसरे को सुरक्षा के प्रती जागरुक कारें व बिना हतोत्साहित हुए पूर्ण विश्वास के साथ सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए अपने कार्य को पूर्ण कारें।
इस दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा पर्यावरण सुरक्षा  पर भी काफी बल दिया गया और बताया कि यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे तथा हम जो भी कार्य करे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित तरीके से करें इसी में हमारी, हमारे परिवार की, संस्थान की व हमारे समाज और देश की सुरक्षा है।
इस दौरान कार्यक्रम में महाप्रबंधक तकनीकी श्री सर्व्जीत सैनी, वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, उपप्रबंधक कोजन श्री ओमपाल सिंह, उपमहाप्रबंधक लेखा श्री जय गोपाल चावला उपमहाप्रबंधक गन्ना श्री इन्द्र शर्मा उप प्रबंधक मटेरियल सहायक प्रबंधक मानव संसाधन श्री अभिषेक त्यागी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.