![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220306-WA0071.jpg)
RGAन्यूज़ मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ किसान एकता संघ का स्थापना दिवस जिला कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया। जिला कार्यालय पर इकट्ठे होकर किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस के मौके पर एक दूसरे को बधाई देते हुए शपथ ली की सरकारें कोई भी आए अगर किसानों के हित में कार्य नहीं किया तो संघर्ष किया जाएगा। किसानों के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे। किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि यह किसानों की जागरूकता और किसान आंदोलन का ही परिणाम है कि आज प्रत्येक राजनीतिक दल के घोषणापत्र में किसान को प्राथमिकता दी गई है। अगर आने वाली सरकारों ने घोषणा पत्र में शामिल किसानों की योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इसी के साथ केक काटकर किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर बधाईया दी। प्रमुख रूप से कार्यक्रम में युवा प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, मंडल प्रभारी इरशाद अली, मंडल अध्यक्ष चौधरी श्रीपाल नेताजी,मंडल महासचिव नामी सरन यादव, जिला मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, बहोरन सिंह, विनोद यादव, बुद्धसेन शर्मा, डॉ जयसवाल,लालता प्रसाद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।